कैथल, 14 जून ( ) एसडीएम डॉ. संजय कुमार ने कहा कि रक्तदान शिविरों में युवाओं की कतारें लगने लग गई है, यानि समाज में जागरूकता आई है। प्रकृति में मनुष्य के रक्त का कोई विकल्प नही है तथा विज्ञान द्वारा भी अभी तक इसका कोई विकल्प नही ढूंढा जा सका है। केवल मनुष्य का रक्त जरूरत पड़ने पर मनुष्य को दिया जा सकता है। इसलिए रक्तदान को महादान कहा गया है। रक्तदान करने से प्राप्त होने वाले रक्त को जरूरतमंद व्यक्ति को प्रदान करके उसकी जिंदगी को बचाकर नई जिंदगी रूपी तोहफा दिया जाता है। एसडीएम डॉ. संजय कुमार बुधवार को विश्व रक्तदाता दिवस पर रैडक्रॉस के सौजन्य से डोगरा गेट स्थित शगुन पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में रक्तदान में सराहनीय कार्य करने वाली समाजसेवी संस्थाओं व रक्तदाताओं को सम्मानित करने के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने इस मौके पर रक्तदाताओं को बैज भी लगाए तथा शपथ भी दिलाई। एसडीएम डॉ. संजय कुमार ने कहा कि रक्तदान महादान है, जो व्यक्ति बार-बार रक्तदान करता है, वह दूसरों के लिए भी उदाहरण है। रक्तदान करने से कोई कमजोरी नही आती है, बल्कि किसी जरूरतमंद को जरूरत पड़ने पर रक्त मिल जाता है और उसका अमूल्य जीवन बच जाता है। रक्तदान करना हम सब का नैतिक कर्तव्य बनता है और समय-समय पर हम सबको रक्तदान करते रहना चाहिए। हमें अपने जन्म दिवस व अन्य शुभ कार्यक्रमों पर रक्तदान शिविरों का आयोजन करना चाहिए। जिला में समाज सेवी संस्थाएं आगे आकर इस कार्य में अपना सहयोग दे रही है, जोकि प्रशंसा के पात्र है। उन्होंने कहा कि रैडक्रॉस सोसायटी भी समाज सेवा में अपनी अच्छी भूमिका निभा रही है। जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव रामजी लाल ने एसडीएम डॉ. संजय कुमार व अन्य अतिथिगणों का स्वागत करते हुए कहा कि रैडक्रॉस सोसायटी के साथ समाज सेवी संस्थाएं कंधे से कंधा मिलाकर समाज सेवा का बेहत्तरीन कार्य कर रही है। रैडक्रॉस सोसायटी रक्तदान शिविरों के साथ-साथ मुकबधिर बच्चों हेतू स्कूलों का संचालन, दिव्यांगजनों के सहायतार्थ रिक्शा व अन्य यंत्र प्रदान किए जाते हैं। कोरोना काल व अन्य आपातकालीन के दौरान भी रैडक्रॉस सोसायटी व समाज सेवी संस्थाएं ने अच्छा कार्य किया है। उन्होंने कहा कि मैंने भी आज 20वीं बार रक्तदान किया है। इसके अलावा शिव शंकर पाहवा व वरिष्ठ पत्रकार सतीश सेठ ने भी रक्तदान विषय पर रक्तदाताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि नेकी का घर चीका सन्नी कालड़ा, अशोक ले लैंड ड्राइविंग सैंटर, भीम कौशिक चीका, सर्व मंगलम कामना ट्रस्ट पाई नरेश कुमार, युथ बल्ड डोनेशन सोसायटी विनोद पाल द्वारा रक्तदान शिविरों के माध्यम से रक्त एकत्रित करने में योगदान दिया। स्वैच्छिक रक्तदाता मंजीत बूरा, लाजपत राय सिंगला, राजेंद्र कुमार, सन्नी कालड़ा, दलजीत कुमार, डॉ. बीरबल दलाल, जसवंत मान, धर्म सिंह ढिल्लो, शीश पाल बंसल चीका को भी सम्मानित किया गया।इस मौके पर डीआईओ दीपक खुराना, डीसीडब्ल्यूओ बलबीर चौहान, नरेश एडवोकेट, समाजसेवी श्याम बंसल, दीपक वालिया, बलविंद्र ढुल, रामपाल, पवन कुमार के अलावा अन्य समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि व रक्तदाता मौजूद रहे।
Leave a Reply