कैथल 12 जून () अवैध असला अमुनेशन रखने वाले अपराधियों के खिलाफ एसपी अभिषेक जोरवाल के निर्देशानुसार विशेष मुहिम चलाई जा रही है। इसी कड़ी में स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट कैथल प्रभारी एसआई चंद्रभान की अगुवाई में रविवार को अलग अलग दो मामलों में दो आरोपियों को काबू करके उनके कब्जे से 2 देसी कट्टे व 2 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। एसपी अभिषेक जोरवाल ने बताया कि स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट के एचसी शमशेर सिंह की टीम रविवार को सांयकालीन गश्त दौरान बाता गांव के पास मौजूद थी। जहां पर पुलिस पार्टी को गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि हजवाना निवासी जोगा उर्फ डोन जिस पर पहले ही आपराधिक मामले दर्ज है जो अब कोर्ट से जमानत पर आया हुआ है और जिसके पास अवैध असला है। जो आज बाता चौसाला रोड पर किसी व्हीकल के इंतजार में खड़ा है। जिसको अवैध शस्त्र सहित काबू किया जा सकता है। सूचना विश्वसनीय होने के कारण पुलिस पार्टी द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए उक्त स्थान पर दबिश देकर संदिग्ध जोगा उपरोक्त को काबू कर लिया गया। जांच दौरान आरोपी के कब्जे से एक देसी कट्टा तथा एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ थाना कलायत में मामला दर्ज करके एसडीयू से मौके पर पहुंचे एचसी जसमेर सिंह द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी ने बताया कि एक अन्य मामले में स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट के एचसी संदीप कुमार की टीम रविवार को सांयकालीन पेट्रोलिंग दौरान नरवलगढ गांव में मौजूद थी। जहां पर पुलिस पार्टी द्वारा एक गुप्त सूचना मिलने के बाद नरवलगढ टी-प्वाईंट पर नाकाबंदी की गई। जहां पर कुछ समय बाद एक बाइक पर नरवलगढ साइड से आए संदिग्ध पाई निवासी अनिल उर्फ नीली को काबू कर लिया गया। जांच दौरान आरोपी के कब्जे से एक देसी कट्टा तथा एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ थाना कलायत में मामला दर्ज करके थाना कलायत से मौके पर पहुंचे एचसी शेवंती राम द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करके बाइक जब्त की गई। पूछताछ दौरान दोनो आरोपियों ने कबूल किया कि 11 जून को उन्होने पाई में अमन निवासी पाई के घर पर फायरिंग की थी, जिसकी जांच की जा रही है। जांच में सामने आया कि आरोपी जोगा पर 12 अपराधिक मामले दर्ज है, जिनमें पुलिस द्वारा जोगा को गिरफ्तार किया जा चुका है फिलहाल आरोपी जोगा जमानत पर आया हुआ था। दोनो आरोपी सोमवार को न्यायालय में पेश किए गए, जहां से आरोपी अनिल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया तथा व्यापक पूछताछ के लिए आरोपी जोगा का 1 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया।
Leave a Reply