कैथल, 12 जून ( )उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधीक्षक अभियंता सोमबीर भालोठिया की अध्यक्षता में उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम की बैठक का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम गुहला कार्यालय में 13 जून तथा उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम कैथल कार्यालय में 20 जून और 27 जून 2023 को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगा। जिन बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों का समाधान स्थानीय एसडीओ व एक्सईन से मिलने उपरांत भी नहीं हुआ है, वे उपभोक्ता फोरम के समक्ष अपनी शिकायत देकर समाधान करवा सकते हैं।
Leave a Reply