डेरा बाबा खैरनाथ पर आयोजित भंडारे में पहुंची राज्यमंत्री—ग्रामीणों ने रखी हॉल निर्माण की मांग, एस्टीमेट बनवाने का दिया भरोसा

June 11, 2023 131 0 0


कलायत, 11 जून महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि वर्तमान भागदौड़ और प्रतिस्पर्धा के इस दौर में आमजन, विशेषकर युवाओं का धैर्य खत्म हो रहा है, जिससे वो कठिन परिस्थितियों का मुकाबला करने की बजाय गलत रास्ते पर आगे बढ़ने की कोशिश करते हैं। इस प्रवृत्ति को रोकने के लिए हमें युवाओं को सन्त-महात्माओं के सानिध्य में लाना चाहिए, ताकि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए वो तैयार हो सकें।

रविवार को गांव कमालपुर में बाबा खैरनाथ डेरा पर भंडारे में शामिल होने पहुंची महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने सन्त-महात्माओं का आशीर्वाद लिया तथा आमजन की खुशहाली की कामना की। डेरे पर पहुंचने पर ग्रामीणों, विशेषकर महिलाओं ने उनका फूल-मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया। विभिन्न वाद्य यंत्रों पर नाचते-कूदते श्रद्धालु राज्यमंत्री को मंच पर लेकर गए। भंडारे में आसपास के गांवों से आए हजारों श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि महापुरुषों और सन्तों का वास हमें हमेशा सकारात्मक दृष्टिकोण से आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। जो भी उनके सानिध्य में जाता है, वो धैर्यवान होने के साथ-साथ समाज की भलाई के लिए अपनी जिक्वमेदारी निभाने के लिए तैयार हो जाता है। आज की युवा पीढ़ी कड़ी मेहनत करते हुए अपने लक्ष्य को पाने की बजाय शॉर्टकट अपनाने की कोशिश करती है और परिणाम अपेक्षा अनुरूप नहीं आते तो गलत रास्ते पर आगे बढ़ती है।

राज्यमंत्री ने कहा कि आज अभिभावकों की  जिम्मेदारी है कि वो खुद अपने बच्चों को धर्म और सन्तों की शरण में लाएं, ताकि युवा अच्छी बातें सीखें  और मेहनत, लगन से मजबूती से आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि बाबा खैर नाथ का आशीर्वाद सदा ही इलाके पर रहा है। हमें उनकी तपोभूमि पर नियमित तौर पर आना चाहिए, ताकि देश, समाज और परिवार को मजबूत करने की शिक्षा सन्तों से ग्रहण कर सकें। ग्रामीणों द्वारा इस मौके पर एक हॉल निर्माण करवाने की मांग राज्यमंत्री कमलेश ढांडा के सामने रखी गई, जिसपर उन्होंने जल्द ही एस्टीमेट बनवाने का भरोसा दिया। इस अवसर पर तपस्वी शिवनाथ, गोपाल शास्त्री, चुडिय़ाराम, राम पुजारी, गौराराम, हरिकिशन, साधु, देवी प्रसन्न, बलराज, सोनू, जयपाल, सत्यवान, पानू, नसीब, शशिकांत समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।


Tags: haryana women minister, kamlesh dhandha state minister, state minister haryana Categories: किसान, कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!