अमेरिका भेजने के नाम पर 22 लाख रुपये धोखाधड़ी मामले में महिला आरोपी गिरफ्तार

June 9, 2023 59 0 0


विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने वालो अपराधियों पर एसपी अभिषेक जोरवाल के निर्देशानुसार जिला पुलिस द्वारा लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। इसी कड़ी में अमेरिका भेजने के नाम पर 22 लाख रुपये धोखाधड़ी मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा के एएसआई महेंद्र सिंह की टीम द्वारा करते हुए महिला आरोपी मुकेश चौहान उर्फ सरस्वती गीरी निवासी कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि फरल निवासी रमनपाल की शिकायत के अनुसार उसकी मां ने उसी के गांव की रहने वाली इस समय कुरुक्षेत्र के झांसा रोड पर रहने वाली संन्यासिन सीतो देवी ऊर्फ शिवानंद को अपना गुरु माना था। सीतो देवी का उनके घर आना-जाना था। उसके दो बेटे रजत और अनुराग विदेश जाना चाहते थे। सीतो देवी ने उसे और उसकी मां को कहा कि उसकी गुरु कुरुक्षेत्र निवासी सरस्वती गिरी उर्फ मुकेश चौहान बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए इस्कान (हरिद्वार) माध्यम से विदेश भेजने का काम करती है। उसके बच्चों को भी इस्कान इंटरनेशनल के माध्यम से अमेरिका भेजकर कामयाब कर सकती है। वे उनकी बातों में आ गए और दोनों बच्चों को अमेरिका भेजने के नाम पर 36 लाख रुपये देने को कहा। पहले छह लाख और बाकी बाद में देने की बात कही। 14 जुलाई 2022 को उसके दोनों बच्चों के कागजात और छह लाख रुपये ले गए। इसके बाद 24 जुलाई को उनके पास फोन आया कि उनकी फाइल लगा दी है। इसके लिए तीन लाख रुपये भेज दो। इसके बाद उन्होंने उनके बताए बैंक खाते में तीन लाख रुपये जमा करा दिए। इसके बाद 17 अगस्त को सरस्वती गिरी का फोन आया कि स्पांसरशिप के लिए पैसे देने होंगे। इसके बाद इसी दिन 37 हजार और 49 हजार रुपये उनके खाते में भेज दिए। 18 अगस्त को तीन लाख रुपये दोनों नकद ले गए। 22 अगस्त को फिर 49 हजार रुपये बैंक खाते में और एक लाख 51 हजार रुपये दूसरे खाते में डलवा दिए। 4 सितंबर को घर से आरोपी चार लाख रुपये ले गए। पांच सितंबर को 11 हजार रुपये व 49000 रुपये, 15 सितंबर को 49 हजार रुपये और 21 हजार रुपये, 29 सितंबर को 14 हजार रुपये दे दिए। इसके बाद भी उनसे बातचीत होती रही। इसके बाद उनका फोन आया कि वीजा आ गया है। 2 लाख रुपये दे दो। इसके बाद फोन आया कि फ्लाइट दिल्ली स्थित आईजीआई एयरपोर्ट से है। इसके बाद 2 अक्तूबर को काल आई कि 14 अक्तूबर की फ्लाइट है। इसके बाद आरोपियों ने कहा कि उनका वीजा रद्द हो गया है। उन्हें रुपये लौटाने की बात कही। यह बात घर पता लगने पर उसकी मां को आघात पहुंचा और उसकी मां इस सदमे के कारण 29 अक्तूबर को चल बसीं। इसके बाद आरोपियों से पैसे मांगे, लेकिन आरोपी नहीं मिले। इस तरह से आरोपियों ने उससे कुल 22 लाख रुपये ऐंठ लिए। जिस बारे थाना पूंडरी में मामला दर्ज किया गया था। आरोपी मुकेश के कब्जे से 8500 रुपये नकदी बरामद की गई। महिला आरोपी मुकेश शनिवार को न्यायालय में पेश की जाएगी, जिससे पुलिस द्वारा पुछताछ की जा रही है।


Categories: कैथल, क्राइम न्यूज
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!