कैथल, 31 मई () पुलिस विभाग में शानदार सेवाएं देने उपरांत पुलिस विभाग से रिटायर्ड होने वाले 7 कर्मचारियों को पुलिस लाईन में आयोजित एक सादा समारोह के दौरान उप पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए विदाई दी गई। डीएसपी अमित ने कहा कि पुलिस विभाग में नौकरी दौरान समय-समय पर विषम पस्थितियां आती रहती है, जिनसे निपटते हुए विभाग को लंबी सेवा देने उपरांत सकुशल सेवानिवृत होने वाले कर्मचारी बधाई के पात्र है। पुलिस अफसर सदैव ड्यूटी पर होता है वह कभी भी रिटायर नहीं होता जो कि उसने ट्रेनिंग के दौरान पुलिस विभाग से शिक्षा प्राप्त की है वह सदा उसके साथ रहती हैं इसलिए उन्होंने कहा कि सेवानिवृत होने वाले कर्मचारी खुद को रिटायर्ड ना समझ कर समाज सेवा के कार्यो में लिप्त रह कर अपने परिवार को ज्यादा से ज्यादा समय दें। उन्होंने सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों को उनके अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्होंने अपने जीवन का बेहतरीन समय पुलिस विभाग रुपी परिवार में गुजारा है। रिटायरमेंट उपरांत भी पुलिस से तालमेल कायम रखने की कहते हुए संदेश दिया कि पुलिस विभाग आगे भी उनके प्रत्येक दुख:सुख का भागीदार बना रहेगा। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रिटायरमेंट होने वाले कर्मचारियों में हुड्डा सेक्टर 18 निवासी इंस्पेक्टर राम सिंह, गांव सिसाणा जिला सोनीपत निवासी एसआई कृष्णलाल, गांव लांबा खेडी निवासी एसआई राजेंद्र सिंह, गांव कोयल निवासी एसआई धर्म सिंह, गांव हरसौला निवासी एएसआई राजबीर सिंह, बडसिकरी निवासी एचसी गुरजेंट तथा हजवाना जिला जींद निवासी एचसी रामनिवास शामिल है। डीएसपी अमित कुमार ने सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस जवानों व उनके परिवारों को अच्छे स्वास्थ्य व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी
Leave a Reply