विधायक ईश्वर सिंह के प्रयासों से हुआ है चीका-कैथल मार्ग का निर्माण कार्य शुरू–जल्द मिलेगी राहगिरों को आवागमन की बेहत्तरीन व्यवस्था।

May 27, 2023 162 0 0


गुहला-चीका, 27 मई, विधायक ईश्वर सिंह ने कहा कि करोड़ों रुपये की धनराशि से क्षेत्र की सड़कों का सुधारीकरण किया जा रहा है। हलके की 38 सड़कें व लिंक रोड बनकर तैयार हो चुके हैं। बाकि बची सड़कों को भी एक-एक करके बनाया जाएगा। चीका से कैथल तक बनने वाली सड़क पर लगभग साढ़े 8 करोड़ रुपये मंजूर करवाए गए हैं। इस सड़क का निर्माण बहुत जरूरी था। विशेष प्रयास करके तकनीकी बाधाओं को दूर करवाते हुए सड़क का निर्माण कार्य शुरू करवाया गया है, जिससे क्षेत्र के साथ-साथ इस राज्य मार्ग पर आवागमन करने वाले लोगों को सुविधा मिलेगी।

          विधायक ईश्वर सिंह चीका से कैथल तक बनने वाली सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ करने के दौरान बोल रहे थे। विधायक ने अपने कार्यक्रमों के तहत समाना से राम नगर तक बनने वाली सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ भी किया। इस सड़क पर लगभग 65 लाख रुपये की धनराशि खर्च होगी। विधायक ईश्वर सिंह ने कहा कि क्षेत्र की 38 सड़कें व लिंक रोड तैयार हो चुके हैं, अन्य सड़कों की टैंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। उन सभी सड़कों का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू करवाया जाएगा। चीका से कैथल तक बनने वाली इस महत्वपूर्ण सड़क का निर्माण कार्य इसीलिए विलंब हुआ था कि जिस दिन इसकी मंजूरी दिलवाई थी, उसके अगले दिन ही केंद्र सरकार द्वारा इसे फोरलेन बनाने का प्रस्ताव पारित हुआ। सड़क निर्माण में कई तकनीकी बाधाएं सामने आई, जिन्हें विशेष प्रयास करके क्षेत्र वासियों के लिए दूर करवाया गया है।

          विधायक ईश्वर सिंह ने कहा कि सड़कों के निमार्ण कार्यो के साथ-साथ क्षेत्र में करोड़ों रुपये की परियोजनाओं को पूरा करने का काम किया जा रहा है। चीका शहर में बस अडडा, बाईपास, लघु सचिवलय जैसे अन्य कार्यो की भी पूरा करवाने की प्रक्रिया बड़ी तेजी से चल रही है। उम्मीद है कि इन जैसी सभी परियोजनाओं का शिलान्यास भी जल्द किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चीका में बनने वाले बस अड्डे को वर्तमान परिवेश के अनुसार पूरी तरह से आधुनिक बनाया जाएगा। क्षेत्र में विकास की गति को तेजी प्रदान की गई है। सभी कार्य पूरा होने से इस क्षेत्र की तस्वीर हरियाणा प्रदेश की धरा पर अलग ही उभरकर सामने आएगी और यह हलका विकसित क्षेत्रों में शूमार होगा। इस मौक पर अधीक्षक अभियंता जगबीर सिंह, कार्यकारी अभियंता अरूण भटिया, अजैब सिंह, रवि, खुशबाग सिंह, दलजीत सिंह,  हैन्नी, मुकेश कुमार, राजीव शर्मा, गज्जन सिंह, रामकला बलबेहड़ा आदि मौजूद रहे।


Tags: cheeka to kaitha;l road, kaithal to cheeka road Categories: किसान, कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!