कैथल 24 मई, सज्ञींन अपराधों को अंजाम देने वाले अपराधियों पर अभिषेक जोरवाल के निर्देशानुसार शिकंजा कसते हुए कस्बा ढांड में फ्रूटी में नशीला पदार्थ पिला कर सेवानिवृत कर्मचारी से नकदी ठगने के मामले की जांच थाना ढांड पुलिस के एएसआई रघुबीर सिंह की टीम द्वारा करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रवि निवासी ज्योति नगर थानेसर कुरुक्षेत्र व सुरजीत निवासी गांधी नगर थानेसर कुरुक्षेत्र के रूप में हुई है। पुलिस प्रवक्ता प्रदीप नैन ने बताया कि डडवाना निवासी सुमेर सिंह की शिकायत अनुसार 21 अप्रैल 2023 को वह ढांड स्थित पंजाब नेशनल बैंक में पैसे निकलवाने के लिए गया था। बैंक से पांच हजार रुपए निकलवा कर बाहर निकला तो तभी दो अज्ञात युवक उसके पास आए और कहने लगे हमें रेलवे स्टेशन जाना है तो मैने कहा थोड़ी दूरी पर रेलवे स्टेशन है चले जाओ। उसके बाद उन युवकों ने कहा अब ट्रेन का कोई समय नहीं है आप हमें बस अडडा पर छोड दो क्योंकि हमें बस अड्डे का पता नही है। मैने उन्हें सब्जी मंडी से बस अड्डा जाने का रास्ता बताया। उसके बाद उन्होने कहा कि उन्होने खाना खाना है कोई होटल बता दो जो मैने उनको कहा कि होटल भी मंडी में ही है। इसके बाद दोनो लड़के विनती करने लगे की हमें नहीं पता आप छोड़ दो। उनके द्वारा विनती करने पर मै उनके साथ साथ पैदल चल दिया, जहां पर रास्ते में उन्होंने एक दुकान से फ्रूटी ली और गिलास में डाल कर पी ली तथा उन्होने एक गिलास में फ्रूटी डाल कर मुझे दी। मैंने मना किया लेकिन वो कहने लगे आपने हमारी मदद की है थोडी सी तो पी लो। उनके बार बार कहने पर मैंने फ्रूटी पी ली। शिकायतकर्ता के अनुसार उसके बाद क्या हुआ उसे कुछ नहीं मालूम उसे जब होश आया तो वह कल्पना अस्पताल करनाल में बैड पर था। आरोपित उसके पांच हजार रुपए बैंक की कापी वगेरा लेकर फरार हो गई। जिस बारे थाना ढांड में मामला दर्ज किया गया था। मंगलवार को दोनो आरोपियों को कुरुक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर के पास से काबू किया गया। पूछताछ दौरान आरोपियों ने उक्त वारदात को अंजाम देना कबूल किया तथा आरोपियों के कब्जे से 1540 रुपए व मोबाइल बरामद किया गया। बुधवार को दोनो आरोपी न्यायालय में पेश किए गए, जहां से दोनो आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए।
Leave a Reply