चोरी की बाइक के साथ 4 आरोपी दबोचे, कुल 4 बाइक बरामद

May 24, 2023 173 0 0


कैथल 24 मई, एसपी अभिषेक जोरवाल के निर्देशानुसार पुलिस लगातार व्हीकल चोरों पर शिकंजा कसने में कामयाब रही है। पुलिस प्रवक्ता प्रदीप नैन ने बताया कि मंगलवार की दोपहर को थाना राजौंद पुलिस के एएसआई संदीप कुमार की टीम राजौंद असंध रोड पर नाकाबंदी दौरान मौजूद थी। जहां पर पुलिस पार्टी को खुफिया सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि जोनी,शक्ति व सोहनलाल तीनों निवासी राजौंद जो आज एक चोरी की बाइक लेकर राजौंद से असंध इसी रास्ते से जाएगें। पुलिस द्वारा नाकाबंदी दौरान बाइकों की दुरुस्त जांच शुरु की। जो थोड़ी देर बाद राजौंद की साइड से एक बाइक पर सवार 3 युवक आए जो आगे खडी पुलिस पार्टी को देख कर वापिस मुडने लगे तो पुलिस पार्टी द्वारा मुस्तैदी दिखाते हुए तीनों युवकों को बाइक सहित काबू कर लिया। पूछताछ दौरान तीनों लड़के बाइक बारे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। पुलिस द्वारा गहनता से की गई पूछताछ पर काबू किए तीनों लड़कों ने कबूल किया कि उन्होंने यह बाइक जनवरी 2023 में हनुमान वाटिका कैथल से चोरी की थी तथा इसके अलावा उन्होंने एक बाइक पिल्लूखेड़ा जिला जींद व 2 बाइक कैथल से चोरी की हुई है। इनमें से 2 बाइक मंडवाल के सुरजीत को बेच रखी है तथा एक बाइक सोहनलाल के घर खडी है। पुलिस पार्टी द्वारा त्वरित कार्रवाई दौरान सुरजीत को काबू करके उसके कब्जे से 2 बाइक व सोहनलाल के घर से 1 बाइक बरामद की गई। जिनकी जांच की जा रही है। प्रवक्ता ने बताया कि एएसआई संदीप कुमार की टीम द्वारा 4 आरोपी जोनी,शक्ति व सोहनलाल तीनों निवासी राजौंद व सुरजीत निवासी मंडवाल को गिरफ्तार कर लिया गया। सभी आरोपी बुधवार को न्यायालय में पेश किए जाएगें, जिनसे पूछताछ जारी है।


Categories: कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!