कैथल 09 मई, जिले में सुरक्षा व चौकसी के लिए एसपी अभिषेक जोरवाल के निर्देशानुसार सुबह 09-00 से लेकर 03-00 दोपहर तक सुरक्षा व चौकसी के लिए की गई ऑप्रेशन डे डोमिनेशन के तहत स्पेशल नाकाबंदी की गई। पुलिस द्वारा ऑप्रेशन डे डोमिनेशन के दौरान होटल, धर्मशाला, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, शराब अहाते व अन्य सार्वजनिक जगहों स्थानों की गहनता से जांच की गई। एसपी अभिषेक जोरवाल ने बताया कि कानून व्यवस्था सुढृड करने के लिहाज से स्पेशल नाकाबंदी करके सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक नहीं की जाएगी। प्रवक्ता ने बताया कि आमजन के बीच पुलिस की उपस्थिति से आमजन अपने आपको सुरक्षित महसूस करते है। एसपी अभिषेक जोरवाल द्वारा लोगों की सुरक्षा के हर संभव प्रयास किए जा रहे है। पीसीआर/राईडर निरंतर गश्त कर रही है व भीड भाड वाले स्थानो पर सिविल वर्दी में भी फोर्स की नियुक्ति की गई है। एसपी द्वारा निर्देशानुसार सभी प्रभारी थाना/चौकी अपने-2 एरिया में सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाए हुए है । एसपी ने आमजन से भी सहयोग की अपील की है। एसपी ने कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देवें। प्रवक्ता ने कहा कि अभियान का उद्देश्य पुलिस की उपस्थिति दिखाकर आमजन के मध्य सुरक्षा की भावना पैदा करने सहित कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत करना शामिल है। इस प्रकार के अभियान ना सिर्फ अपराधी तत्वों में भय पैदा होने कारण अपराध रोकने में कारगर साबित हो रहे है, बल्कि आमजन में सुरक्षा की भावना व पुलिस के प्रति विश्वास कायम करने में भी कारगर सिद्ध हो रहे है। एसपी के निर्देशानुसार पुलिस द्वारा आमजन व महिलाओं की सुरक्षा तथा नागरिकों में पुलिस के प्रति विश्वास कायम रखने के लिए आगे भी इस प्रकार के अभियान चलाकर आमजन से मधुर व बेहतर संवाद स्थापित करने के प्रयास किए जांएगे
Leave a Reply