कैथल, 4 मई, विधायक लीलाराम ने कहा कि प्रदेश सरकार का मुख्य ध्येय यही है कि अंतिम व्यक्ति तक सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से अंतिम व्यक्ति में बैठे हुए व्यक्ति की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। देवतुल्य जनता की समस्याओं का समाधान उनके घरद्वार पर ही हो, इसी सोच के साथ प्रदेश सरकार कार्य कर रही है।
विधायक लीला राम आम जन की समस्याएं सुनने के दौरान बाल रहे थे। भारी संख्या में लोग अपनी बिजली, पानी, सड़के, स्वास्थ्य, चिकित्सा संबंधी समस्या लेकर उनके कार्यालय पहुंचे थे। उन्होंने आम जन की समस्याओं को सुनकर उनका तुरंत समाधान करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं को अधिकारी गंभीरता से लेकर उनका समाधान करवाएं ताकि आम जन को बार-बार सरकारी कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़े। जनता से सीधे जुड़े कार्यों में कोताही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई संज्ञान में लाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सभी को पारदर्शिता के साथ नौकरियां दी जा रही है। जो योग्य उम्मीदवार होते हैं, उनको बिना किसी भेदभाव बिना किसी सिफारिश के नौकरियां मिल रही है। इसी कड़ी में प्रदेश भर में बीपीएल राशन कार्ड व आयुष्मान कार्ड भी जारी किए जा रहे हैं ताकि गरीब व्यक्ति को इसका अधिक से अधिक सीधा लाभ पहुंच सके। उन्होंने कहां की अधिकारी सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें ताकि इन योजनाओं का सही लाभ उचित व्यक्ति तक पहुंच सके।
Leave a Reply