जिला पुलिस ने 5 गुमशुदा बच्चों तथा 16 व्यक्तियों को ढूंढ कर परिवार जनों से मिलवाया
7 बाल भिखारियों तथा 37 बाल मजदूरों को किया रेस्कयू
कैथल 01 मई () माननीय पुलिस महानिदेशक, हरियाणा श्री प्रशान्त कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार एवं माननीय अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हरियाणा राज्य अपराध शाखा श्री ओ०पी० सिंह के निर्देशन में हरियाणा पुलिस ने गुमशुदा/बाल मजदूर/शोषित व्यक्तियों/महिलाओं/बच्चों को ढूंढकर परिजनों तक पहुँचाकर उनकी मुस्कान लौटाने के लिए अप्रैल माह को मुस्कान ओपरेशन का एक विशेष अभियान चलाया था। ऑपरेशन दौरान कैथल पुलिस द्वारा आमजन से बेहतर तालमेल बनाते हुए मानव तस्करी करने वालों/बाल गृहों/बाल मजदूरी करवाने वालों/महिलाओं से अनैतिक कार्य करवाने वालों व अन्य किसी भी प्रकार का शोषण करने वालों का पता लगाकर गुमशुदा, बंधक, शोषित व्यक्तियों/महिलाओं व बच्चों का पता लगाने और सम्बन्धित परिजनों को लौटाने और सूचित करने हेतू गैर सरकारी संगठनों के साथ मिलकर बाल भवन/शैल्टर होम से सम्पर्क कर सम्बन्धित माता/पिता या परिजनों को उनकी मुस्कान लौटाने का हर सम्भव प्रयास किया गया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल ने बताया कि इस ऑपरेशन की सफलता के लिए जिला कैथल में डीएसपी रविंद्र सांगवान के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। जो टीम ने कडी मशक्कत व लग्न के साथ काम करते हुए ऑपरेशन मुस्कान को सार्थक साबित किया। एसपी ने बताया कि इस ऑपरेशन में कैथल पुलिस द्वारा 5 गुमशुदा बच्चों तथा 16 व्यक्तियों का ढूंढ कर परिवार जनों से मिलवाया गया। इसके अलावा जिला पुलिस द्वारा 7 बाल भिखारियों तथा 37 बाल मजदूरों का रेस्क्यू करवाकर उनके चेहरे पर मुस्कान वापिस लौटाई। पुलिस पार्टी द्वारा शेल्टर चिल्ड्रन होम में 8 बार जाकर वहां रह रहे बच्चों से मुलाकात करके हाल चाल जाना गया।
Leave a Reply