विधायक ईश्वर सिंह ने अपने आवास पर सुनी जन समस्याएं–अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देशगुहला-चीका, 1 मई ( ) विधायक ईश्वर सिंह ने कहा कि आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निरंतर दूर करने का कार्य किया जा रहा है। क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हेतू विशेष योजना के तहत करोड़ों रुपये की धनराशि से विकासात्मक कार्यों को एक-एक करके पूरा किया जा रहा है। प्रत्येक वर्ग के कल्याणार्थ कार्य करते हुए सभी को साथ लेकर क्षेत्र का समूचित विकास करने की दिशा में विशेष रणनीति के तहत गुणवत्ता पूरक कार्य किया जा रहा है, जिससे आने वाले समय में क्षेत्र की अलग ही तस्वीर उभरकर सामने आएगी।
विधायक ईश्वर सिंह सोमवार को अपने आवास पर जन समस्याएं सुनने के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना ही सरकार का मुख्य उद्देश्य है, ताकि सभी का सर्वांगीण विकास हो सके। विकास कार्यों के लिए पहले ही करोड़ों रुपये की धनराशि मंजूर करवाकर अनेकों परियोजनाओं को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। इससे पहले इस क्षेत्र की सुध किसी भी जनप्रतिनिधि नहीं ली थी, जिससे यह क्षेत्र विकास के मामले में पिछड़ गया था, परंतू अब क्षेत्र के समूचित विकास हेतू करोड़ों रुपये से विकास कार्य किए जा रहे हैं। इतना ही नहीं अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं कि सभी कार्य तय मापदंडों के अनुसार होने चाहिए, ताकि लंबे समय तक संबंधित व्यक्तियों को उसका लाभ मिल सके। विधायक ने अपने आवास पर आसपास के गांवों के साथ-साथ स्थानीय लोगों की बिजली, पानी, गलियां, स्वास्थ्य, चिकित्सा आदि के बारे में समस्याएं सुनी, जिस पर संज्ञान लेते हुए विधायक ने दुरभाष के माध्यम से संबंधित अधिकारी को समस्या निराकरण के निर्देश दिए।
Leave a Reply