कैथल 25 अप्रैल, गुहणा गांव में जागरण दौरान हुए झगड़े में रजिंसन की गई फायरिंग मामले में मुख्य आरोपियों को शरण देने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए तथा पुलिस रिमांड पर चल रहे मुख्य आरोपियों से 2 अवैध पिस्तौल व 4 कारतूस बरामद किए गए। बता दे कि गुहणा निवासी सुमित की शिकायत अनुसार 5 अप्रैल को रात के समय उनके गांव में काली माता मंदिर में जागरण था। उसी रात उनके गांव निवासी मंदीप उर्फ फौजी भी जागरण में आया हुआ था जो शराब के नशे में धुत था। शिकायत अनुसार मनदीप, सुमित के घर में घुसने लगा, जो सुमित के भाई मनीष ने मनदीप को रोका तो मनदीप ने मनीष को चोटें मारी। उसी रंजिश को रखते हुए 8 अप्रैल को मंदीप का सुमित के पास फोन आया कि अगर तेरे में दम है तो बाबा निहाल गिरी मंदिर में आ जाओ। जब सुमित व उसके अन्य साथी मंदिर में पहुंचे को वहां पहले से योजना बनाकर पिस्टल लिए खड़े मंदीप व उसके साथी ने उन सभी को जान से मारने की नियत से पिस्टल से फायर किए। सुमित व उसके साथियों ने दीवार की आड लेकर जान बचाई। मंदीप व उसका साथी उनको जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। जिस बारे विभिन्न धाराओं के तहत थाना सदर में मामला दर्ज किया गया था मामले की जांच सीआईए-1 पुलिस के एचसी तरसेम सिंह की टीम द्वारा करते हुए दो आरोपी मनदीप उर्फ फौजी निवासी गुहणा व मलकिंद्र उर्फ मलिंद्र उर्फ मल्ली निवासी भागल को गिरफ्तार करके माननीय न्यायालय से 5 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया था। रिमांड दौरान पूछताछ में बरसोला जिला जींद निवासी दीपक व चंदाना निवासी आशीष उर्फ कालू द्वारा उपरोक्त दोनो आरोपियों को शरण देने की बात सामने आई। पुलिस द्वारा आरोपी दीपक व आशीष उपरोक्त को भी आरोपियों को पनाह देने के आरोप तहत गिरफ्तार कर लिया गया। रिमांड अवधि दौरान आरोपी मलकिंद्र के कब्जे से 1 अवैध पिस्तौल व 2 कारतूस व मनदीप के कब्जे से 1 अवैध व 2 कारतूस बरामद किए गए। उपरोक्त सभी आरोपी मंगलवार को न्यायालय में पेश किए गए, जहां से सभी आरोपियों को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Leave a Reply