गुहला-चीका, 7 अप्रैल, विधायक ईश्वर सिंह ने कहा कि जितनी भी विकासात्मक परियोजनाएं क्षेत्र के लिए मंजूर करवाई गई हैं और जिन पर कार्य चल रहा है, उन सभी को गुणवत्तापूर्वक पूरा करवाया जाना सुनिश्चित किया गया है। इसके लिए अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं कि सभी कार्य तय मापदंडों अनुसार पूरे होने चाहिए ताकि लोगों को लंबे समय तक इनका लाभ मिल सके। क्षेत्र में सड़कों के निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है। आने वाले समय में करोड़ों रुपये से विभिन्न सड़कों का निर्माण व सुधारीकरण किया जाएगा, जिससे आम जन को आवागमन की और बेहतरीन व्यवस्था मिलेगी।
विधायक ईश्वर सिंह अपने आवास पर विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याएं सुनने के दौरान बोल रहे थे। इस मौके पर स्थानीय लोगों के साथ-साथ आसपास के गांवों के लोगों ने गलियां, बिजली, पानी, सीवरेज, सफाई आदि समस्याएं रखीं, जिस पर संज्ञान लेते हुए विधायक ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को समस्या दूर करने के निर्देश दिए और कहा कि आम जन जो भी समस्या लेकर आता है, उसका निवारण प्राथमिकता से होना चाहिए। किसी भी समस्या को दूर करने में अगर कोई तकनीकी बाधा है, तो संबंधित व्यक्ति को समझाएं ताकि वह उसी के अनुरूप समस्या को ठीक करवा सकें। उन्होंने कहा कि एक जन प्रतिनिधि होने के नाते से सबको साथ लेकर समूचे क्षेत्र का एक समान सर्वांगीण विकास किया जा रहा है। जितनी भी विकासात्मक योजनाएं व परियोजनाएं क्षेत्र में चल रही हैं, उनको गति प्रदान की गई है, ताकि सभी योजनाएं व परियोजनाएं निर्धारित समय पर पूरी हो और आमजन इससे लाभान्वित हो।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में शहरी तर्ज पर विकास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल तथा उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा करोड़ों रुपये हलके के लिए मंजूर किए हैं, जिससे क्षेत्र में अनेक विकासात्मक कार्य चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि जितना भी पैसा विकास कार्यों के लिए जारी हो, वह सभी धरातल पर लगे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सबका साथ-सबका विकास तथा सबका विश्वास विचारधारा पर चलकर कार्य किया जा रहा है, जिससे पूरे हरियाणा प्रदेश का एक समान विकास हो रहा है।
Leave a Reply