आगामी 21 से 23 अप्रैल तक गांव धनौरी में मनाई जाएगी धन्ना भगत की राज्य स्तरीय जयंती–संबंधित विभागों के अधिकारी समय रहते तैयारियां पूरी करना करें सुनिश्चित :- एडीसी डॉ. बलप्रीत सिंह   एडीसी डॉ. बलप्रीत सिंह ने लघु सचिवालय स्थित सभागार में गांव धनौरी में मनाई जाने वाली राज्य स्तरीय जयंती के संदर्भ में अधिकारियों की बैठक लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।

April 5, 2023 54 0 0


कैथल, 5 अप्रैल (         ) एडीसी डॉ. बलप्रीत सिंह ने कहा कि गांव धनौरी में आगामी 21 से 23 अप्रैल को राज्य स्तरीय धन्ना जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी शामिल होंगे।  इस समारोह के सफल आयोजन हेतू संबंधित विभागों के अधिकारी आपसी तालमेल से समय रहते तैयारियां पूरी कर लें। इस कार्यक्रम के लिए एसडीएम संजय कुमार नोडल अधिकारी रहेंगे। एडीसी डॉ. बलप्रीत सिंह लघु सचिवालय स्थित सभागार में गांव धनौरी में मनाई जाने वाली राज्य स्तरीय जयंती के संदर्भ में अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि गांव धनौरी में मनाई जाने वाली राज्यस्तरीय धन्ना जयंती समारोह में पार्किंग, हैलीपैड, प्रेस गैलरी, स्वस्थ पेयजल व्यवस्था, बिजली, पानी, सफाई व्यवस्था, हवन यज्ञ, भंडारा के अलावा अन्य जरूरी व्यवस्थाओं की तैयारियां करना शुरू कर दें। एडीसी ने विभागों को डयूटियां आबंटित करते हुए कहा कि सुरक्षा व्यवस्था, यातायात, बैराकेटिंग आदि व्यवस्थाएं पुलिस विभाग द्वारा की जाएगी। पेयजल की व्यवस्था जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जाएगी। लाईट व जनरेटर आदि का प्रबंध बिजली विभाग द्वारा किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग हैलीपैड तैयार करवाने के साथ-साथ संबंधित क्षेत्र की सड़कों को समय रहते दुरूस्तीकरण करवाना सुनिश्चित करेगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा एंबुलैंस, फर्स्ट एड की टीम तथा फूड सैंपलिंग आदि कार्य किया जाएगा। अग्नि शमन कार्यालय द्वारा फायर ब्रिगेड की गाडि़यां, वन विभाग द्वारा पेड़ों की कटाई-छंटाई आदि का कार्य करवाने के साथ-साथ पेड़ों पर वाईट वॉश भी करवाना भी सुनिश्ति करें। कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई की व्यवस्था नगर परिषद कैथल की रहेगी। इस विषय को लेकर संबंधित अधिकारियों को कहा गया है कि वे अपने-अपने विभागों से संबंधित तैयारियां समय रहते पूरी कर लें। हमारा मुख्य उद्देश्य जयंती को सुचारू रूप से मनाना है। अन्य महापुरुषों की जयंतियों की तरह धन्ना भगत जयंती भी शानदार तरीके से मनाई जाएगी।  इस मौके पर एसडीएम संजय कुमार, सीटीएम गुलजार अहमद, डीडीपीओ कंवर दमन सिंह, सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार, डीआईओ दीपक खुराना, कार्यकारी अभियंता सतपाल सिंह, बीडीपीओ भजन लाल सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


Categories: किसान, कैथल, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!