किसानों की खराब हुई फसल का आंकलन करके की जा रही है मुआवजा दिलवाने के लिए आवश्यक कार्रवाई, किसानों की खराब हुई फसल का आंकलन करके की जा रही है मुआवजा दिलवाने के लिए आवश्यक कार्रवाई :-एडीसी डॉ. बलप्रीत सिंह

April 4, 2023 43 0 0


कैथल, 4 अप्रैल, एडीसी डॉ. बलप्रीत सिंह ने कहा कि मार्च माह में बरसात व ओलावृष्टि से जिन क्षेत्रों में किसानों की फसल में नुकसान हुआ है, उन किसानों की खराब हुई फसल का आंकलन करके मुआवजा दिलवाने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। प्रदेश सरकार ने किसानों के हित को देखते हुए विशेष गिरदावरी के निर्देश दिए हैं, उसी के दृष्टिगत क्षेत्र में जाकर नुकसान का जायजा लिया जा रहा है।

          एडीसी डॉ. बलप्रीत सिंह ने नौच, कैलरम, कौल, खुराना, मानस, दिल्लोंवाली आदि क्षेत्रों में खराब फसलों का मुआयना करने के दौरान किसानों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बरसात व ओलावृष्टि से नुकसान हुआ है, उनकी भरपाई की प्रक्रिया चल रही है। तय मापदंडों के तहत किसानों को विशेष गिरदावरी के माध्यम से समय सीमा में मुआवजा देने का कार्य किया जाएगा। हरियाणा सरकार द्वारा ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल को किसानों के हित में 10 अप्रैल तक खोला गया है, जिस पर किसान स्वयं अपनी फसलों में हुए नुकसान का ब्यौरा दर्ज करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा जनहित में ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल खुला है। सभी किसान जिनकी फसलों को वर्षा एवं ओलावृष्टि से नुकसान हुआ है, वे अब पोर्टल पर दर्ज कर सकते हैं। इस पोर्टल की सुविधा गांवों में स्थित सभी अटल सेवा केन्द्रों व सीएससी केन्द्रों पर उपलब्ध है। किसानों के खराब हुई फसल का मुआवजा तय समयावधि में किसानों के खाते में डालने का कार्य किया जाएगा।


Categories: किसान, कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!