बिजली ट्रांसफार्मर से सामान चोरी करने वाले अपराधियों पर एसपी मकसूद अहमद के निर्देशानुसार शिकंजा कसते हुए चौंकी हरनौली प्रभारी एसआई सुरेश कुमार द्वारा आरोपी मलकीत निवासी शाहपुर गिला जिला संगरूर पंजाब तथा गगनदीप निवासी बिम्बड जिला संगरूर पंजाब को नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एसडीओ यूएचबीवीएन चीका अजय कुमार की शिकायत अनुसार 28 जनवरी की रात को कमेह्डी निवासी राजिंद्र पाल के खेत से अज्ञात व्यक्ति ट्रांसफार्मर का सामान चुरा ले गये थे। जिस बारे थाना गुहला में मामला दर्ज किया गया था। प्रवक्ता ने बताया कि उपरोक्त आरोपियों को स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट द्वारा पहले ही गिरफ्तार किया गया था, जो जिला जेल में बंद थे। जिनकी उक्त मामले में गिरफ्तारी के लिए माननीय न्यायालय की मार्फत प्रोडक्शन वारंट जारी करवाए गए थे। बुधवार को दोनो आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर व्यापक पुछताछ के लिए माननीय न्यायालय से 1 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया था। आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा 1 किलोग्राम तार बरामद की गई है। व्यापक पुछताछ व कागजी कार्रवाई पूर्ण करने दोनो आरोपियों को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Leave a Reply