राजकीय कल्याणकारी नीतियों के मध्यनजर रखते हुए ग्राम/वार्ड प्रहरी के रूप मे पुलिस की एक नई पहल

March 29, 2023 60 0 0


कैथल, 29 मार्च, पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद द्वारा हरियाणा पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार राजकीय कल्याणकारी नीतियों को मध्यनजर रखते हुए जिला कैथल के सभी थाना/चौकियों के क्षेत्रों में स्थित 277 गांव व 102 वार्डो में 293 ग्राम प्रहरी के पुलिस कर्मचारी और 48 सहायक प्रहरी के पुलिस कर्मचारी नियुक्त किए है। जिनके पास गांव/वार्ड का प्रहरी रजिस्ट्रर होगा। जिसके करीब 20 भाग होगे जिसमे गांव/वार्ड की जनसंख्या जिसमे पुरुष, स्त्री, बच्चे, नौजवान, वरिष्ठ नागरिक, गांव में मकानों की संख्या, गांव की थाना से दूरी, क्षेत्रफल, गांव/वार्ड के सरपंच / पार्षद, मेंबर पंचायत, नम्बरदार, चौकीदार, आशा वर्कर, प्रमुख व्यक्तियों के नाम, गाँव में चल रहे शैक्षणिक/गैर शैक्षणिक संस्थान, अखाड़े व होस्टल इत्यादि की गतिविधियों के सम्बन्ध में भी रिकार्ड तैयार किया जाएगा। ग्राम / वार्ड प्रहरी द्वारा उसके क्षेत्र में निजी/सार्वजनिक स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों का भी विवरण अपने पास रखेंगे ताकि आवश्यकता पडने पर तुरन्त सीसीटीवी फुटेज एकत्रित की जा सके।

                                                इसके अतिरिक्त संबंधित ग्राम / वार्ड प्रहरी द्वारा उसके क्षेत्र में आमजन को सीसीटीवी कैमरा की महत्वता के बारे में भी जागरूक किया जाएगा। गांव/वार्ड में नशा तस्कर जैसे अवैध शराब, स्मैक, गांजा, चरस, अफीम, हेरोईन आदि के बारे में जानकारी एकत्रित करेगे। इसके साथ ही गांव / वार्ड में रहने वाले वे असामाजिक तत्व जो अत्याधिक मात्रा में नशीले पदार्थों का सेवन करके लडाई झगडा कर शांति भंग करते है उनका भी रिकॉर्ड रखेगे। ग्राम/वार्ड प्रहरियों द्वारा वहां रहने वाले आपराधिक किस्म के व्यक्तियों का रिकॉर्ड अपराध की प्रकृति के आधार पर तैयार किया जाएगा। गाँव / वार्ड में रहने वाले ऐसे व्यक्ति जो आपस में गुटबाजी बनाकर कानून एवं व्यवस्था को खराब करने की स्थिति उत्पन्न करते हैं, उनका एक अलग से रिकॉर्ड रखा जाएगा।  गांव/वार्ड में रहने वाले आवारा किस्म के ऐसे शरारती तत्व जो किसी संगठन, धर्म या जाति के नाम पर लोगों को भड़का कर शांति भंग करने की कोशिश करते हैं ग्राम प्रहरियों द्वारा उन पर भी नजर रखी जायेगी। ग्राम प्रहरी गांव/ वार्ड में रहने वाले भगोड़े अपराधी जैसे पीओ, बेल जंपर, पैरोल जंपर, मोस्ट वांटेड आदि का भी रिकॉर्ड रखेगे। गांव / वार्ड के आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति जो किसी गैंगवार या आपराधिक संगठन से संबंध रखते है उनका रिकॉर्ड रख उन पर नजर रखेंगे। सोशल मीडिया के माध्यम से सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले एक्टिव व्यक्ति तथा ऑनलाइन धोखाधड़ी / ठगी करने वाले मामलों में सम्मिलित व्यक्तियों को चिन्हित करेंगे ताकि उन पर जिला स्तर पर गठित साइबर सेल के माध्यम से लगातार निगरानी रखी जा सके। गांव/वार्ड के ऐसे पक्ष जिनका कोई जमीनी विवाद या किसी अन्य विवाद के कारण पुरानी रंजिश चल रही है। ऐसे पक्षों पर निगरानी रखेंगे ताकि भविष्य में गंभीर लडाई झगडा/संभावित हत्या जैसे अपराधों को घटित होने से रोका जा सके। इसके साथ ही ग्राम/वार्ड प्रहरी किसी भी कारण से स्कूल छोड़ चुके बच्चों से संपर्क करेंगे और गाँव के मौजिज व्यक्तियों तथा उनके माता-पिता से मिलकर उन्हें फिर से स्कूल में जाने बारे प्रोत्साहित किया जाएगा। प्रायः ऐसे बच्चे ही आपराधिक गैंग के सदस्य बनते हैं। किसी भी क्षेत्र में कोई आपराधिक गतिविधियां होती है या होने की सम्भावना है तो इसकी सूचना तुरंत अपने प्रबन्धक थाना व अपने पर्यवेक्षण अधिकारी को देगे। एसपी ने बताया कि पर्यवेक्षण अधिकारियों द्वारा सभी ग्राम/वार्ड और सहायक प्रहरियों को समय समय पर उनके काम के प्रति ब्रीफ किया जाएगा और साथ ही साथ समय-समय पर उच्च अधिकारियों द्वारा भी इनकी कार्यकुशलता की समीक्षा की जाएगी और उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को प्रोत्साहित कर सम्मानित किया जाएगा तथा काम में ढिलाई बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने से भी परहेज नहीं किया जाएगा।


Tags: #kaithal_police, #kaithal_sp Categories: कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!