कैथल, 24 मार्च, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा 26 मार्च को सुबह 9 बजे गांव हरिपूरा कें गुरूद्वारा, इसके बाद हरिपुरा से गुहणा जाने वाली सड़क, गांव की विभिन्न चौपालों का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगी। इसके बाद सामान्य चौपाल में मन की बात कार्यक्रम में शिरकत करेंगी। इसके उपरांत 12 बजे गांव खेड़ी लांबा में विभिन्न चौपालों का शिलान्यास व उद्घाटन, बुस्टिंग स्टेशन, ट्यूबवैल, पाईप लाईन, आंगनवाड़ी केंद्र, खेड़ी लांबा से सजूमा सड़क का उद्घाटन करेंगी। इसके बाद गांव के राजकीय स्कूल में आमजन की समस्याएं सुनेंगी।
राज्यमंत्री कमलेश ढांडा के कार्यालय से जारी कार्यक्रम के अनुसार दोपहर बाद 2 बजे राज्यमंत्री गांव मटोर में मटोर से पिंजुपूरा जाने वाली सड़क का शिलान्यास करेंगी। इसके बाद मटोर गांव की विभिन्न चौपालों का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगी। राज्यमंत्री गांव बड़सिकरी में 3:30 बजे विभिन्न चौपालों का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगी। इसके बाद शिव मंदिर में आमजन की समस्याएं सुनेंगी।
Leave a Reply