कैथल, 21 मार्च, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक डॉ. कर्मचंद ने बताया कि पिछले 2 दिनों से जिला कैथल में भारी बारिश व ओलावृष्टि हुई है। उन्होंने जिला के सभी किसानों का आह्वान किया जाता है कि वो पिछले 2 दिन से हुई बारिश व ओलावृष्टि से रबी फसलों में हुए नुकसान की सूचना कृषि विभाग के ई-फसल क्षतिपूर्ति पोर्टल पर 72 घंटे के अंदर-अंदर देना सुनिश्चित करें।
उन्होंने यह भी कहा कि इस सूचना को दर्ज करवाने के लिए किसानों का मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य है। जैसे ही पोर्टल पर सूचना प्राप्त होगी मामले में आगामी कार्यवाही की जाएगी। इस बारे में विभाग द्वारा किसानों को जागरूक करने के लिए पूरे अमले को गांव-गांव में सूचना देने के लिए आदेश दिए जा चुके हैं।
Leave a Reply