सडक हादसों में घायलों की जान बचाने वालों का होगा सम्मान सडक दुर्घटना में घायल की जान बचाने वालो को केंद्रिय परिवहन एवं राजमार्ग मत्रांलय द्वारा जारी मापदंड की शर्तों के अनुसार किया जाएगा सम्मानित

March 17, 2023 73 0 0


केंद्रीय परिवहन एंव राजमार्ग मंत्रालय की अधिसुचना के अनुसार सडक दुर्घटना के शिकार व्यक्तियों की सहायता करने वाले लोगो को केंद्रिय परिवहन एवं राजमार्ग मत्रांलय द्वारा जारी मापदंडो की शर्तों के अनुसार सम्मानित किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सडक हादसे में घायलो की मदद के लिए आम नागरिको को प्रेरित करने हेतु केंद्र सरकार के परिवहन मंत्रालय ने इस सम्बंध में अधिसुचना जारी की है। डीएसपी विवेक चौधरी को कैथल जिला का सडक सुरक्षा एंव यातायात का नोडल अधिकारी नियुक्त किया हुआ है। एसपी ने बताया कि सडक हादसे में घायल व्यक्तियों के लिए फरिश्ता बनने वाले ऐसे नागरिको को केंद्रिय परिवहन एवं राजमार्ग मत्रांलय द्वारा जारी मापदंड के तहत जिला स्तर पर 5 हजार रुपए देकर सम्मानित किया जाएगा। मोटर व्हीकल एक्ट सेक्शन के अनुसार गोल्डन आवर का अर्थ है एक दर्दनाक चोट के बाद एक घंटे तक चलने वाली समयावधि जिसमें तत्काल चिकित्सा देखभाल प्रदान करके मृत्यु को रोकने की उच्चतम संभावना है जैसे कि पिडित की सर्जरी, हस्पताल में 3 दिन तक एडमिट, मस्तिष्क व रीड की हडडी में चोटे वगेरा। यदि एक व्यक्ति एक मोटर वाहन सहित एक भीषण दुर्घटना के एक या अधिक पीड़ितों की जान बचाता है तो पुरस्कार की राशि 5000 रुपये होगी, यदि इसके अलावा एक से अधिक व्यक्ति एक मोटर वाहन सहित एक भीषण दुर्घटना के शिकार व्यक्ति की जान बचाते हैं तो 5000 रुपये की राशि उनके बीच समान रूप से विभाजित की जाएगी। अगर कोई व्यक्ति उपरोक्त मापदंडो की शर्तो अनुसार एक मोटर वाहन सहित एक भीषण दुर्घटना में एक से अधिक पीड़ितों की जान बचाता हैं तो पुरस्कार की राशि रु 5000/- प्रति पीड़ित होगी। इस योजना के तहत जिला स्तर के साथ-साथ राष्ट्रीय पुरस्कार का भी विकल्प है। हरियाणा प्रदेश से 3 ऐसे नागरिको के नाम राष्ट्रीय स्तर पर भेजे जाएगें, जिन्होनें केंद्रिय परिवहन एवं राजमार्ग मत्रांलय द्वारा जारी मापदंड की शर्तों के अनुसार दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को हस्पताल में पहुंचा कर जान बचाई हो।  जिनमे से 10 सर्वश्रेष्ठ को एक लाख रुपए की राशी एंव प्रंशसा पत्र दिए जाएगें। पिडितो को हस्पताल पहुंचाने वाले ऐसे नागरिको की जिला स्तरीय कमेटी मासिक आधार पर समीक्षा करेगी। इस कमेटी में जिला उपायुक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी व आरटीओ होगें। एसपी द्वारा आमजन से अपील की गई कि सडक दुर्घटना में घायल  की मदद करके जल्द से जल्द हस्पताल पहुंचाकर उसकी मदद करें।


Categories: कैथल, क्राइम न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!