कैथल 13 मार्च () कैथल जिला को नशा मुक्त करने हेतु एसपी मकसूद अहमद के मार्गदर्शन में नशा तस्करों की कमर तोड़ने के लिए कटिबद्ध जिला पुलिस नशा तस्करों पर लगातार दबदबा बनाए हुए है। इसी कड़ी में जिला की एंटी नारकोटिक्स सेल द्वारा 2 आरोपियों को काबू करके उनके कब्जे से 6 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद किया गया।
इस बारे पूर्ण जानकारी देते हुए एसपी मकसूद अहमद ने बताया कि रविवार सोमवार की रात्री को एंटी नारकोटिक सैल प्रभारी एसआई बलराज सिंह अपनी टीम के साथ अपराधों की रोकथाम के लिए चीका में अनाज मंडी के पास मौजूद थे। जहां पर पुलिस पार्टी को विशेष खुफिया सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि खरका गांव के रहने वाले अजय व अग्रेंज राम मादक पदार्थ हेरोइन बेचने का काम करते है और आज भी एक बाइक पर गुहला की तरफ से चीका की तरफ मादक पदार्थ लेकर आ रहे है। एसपी ने बताया कि सूचना विश्वसनीय होने के कारण पुलिस पार्टी द्वारा तत्परता व मुस्तैदी से कार्य करते हुए चीका उधम सिंह पार्क के पास नाकाबंदी की। जहां पर थोडी देर बाद गुहला साइड से एक बाइक पर आए दो संदिग्ध अजय व अंग्रेज को काबू कर लिया गया। पुलिस सूचना उपरांत मौके पर पहुंचे राजपत्रित अधिकारी एईटीओ कैथल राजेश रहलान के समक्ष जब दोनो आरोपियों के तलाशी ली गई तो आरोपी अग्रेंज के कब्जे से 6 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद हुआ। जिस बारे दोनो आरोपियों के खिलाफ थाना चीका में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके थाना चीका से मौके पर पहुंचे एएसआई बलजीत सिंह द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार करके बाइक को जब्त कर लिया गया। दोनो आरोपी सोमवार को न्यायालय में पेश किए जाएगें, जिनसे पूछताछ जारी है।
Leave a Reply