गुहला-चीका, 13 मार्च ( ) विधायक ईश्वर सिंह ने कहा कि समूचे क्षेत्र में करोड़ों रुपये की धनराशि से अनेकों विकास कार्यों को पूरा करवाया गया है। भविष्य में भी निरंतर यूहीं विकास का पहिया घुमता रहेगा, जिससे समूचे क्षेत्र का एक समान सर्वांगीण विकास होगा और जिसका लाभ हलके के लोगों को सीधे तौर पर मिलेगा। सरकार की जितनी भी जन कल्याणकारी नीतियां हैं, उन्हें घर-घर तक पहुंचाने का काम कार्यकर्ता करें, ताकि संबंधित लोगों को उसका फायदा मिल सके।
विधायक ईश्वर सिंह अपने आवास पर कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर हलके में किए गए अब तक के विकास कार्यों का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत कर रहे थे। इतना ही नहीं, उन्होंने भविष्य में होने वाले विकासात्मक कार्यों के बारे में भी विस्तार से जानकारी देते हुए प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ग के सामुहिक कार्यों को प्राथमिकता से पूरा किया जा रहा है। जिन कार्यों से सभी वर्गों को सीधा लाभ पहुंचता है, उन्हें विशेष रूचि लेकर पहले करवाया जाता है।
इन परियोजनाओं को किया गया पूरा, कईयों पर चल रहा है कार्य-करोड़ों रुपये से हो रहा है विकास कार्य
विधायक ईश्वर सिंह ने विकास कार्यों के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि चीका बाई पास निर्माण प्रक्रिया के लिए 26 करोड़ रुपये की धनराशि आ चुकी है और जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया के तहत रजिस्टरी करने का कार्य हो रहा है। पोलटैक्निकल कालेज में ब्वायज होस्टल का निर्माण चल रहा है। गांव अंगौध में 3 करोड़ 60 लाख रुपये से पीएचसी का कार्य पूरा किया जा चुका है। इसी प्रकार लोक निर्माण विभाग की विभिन्न सड़कें 47 करोड़ 52 लाख से निर्मित हो चुकी है और 26 सड़कों के टैंडर लगाए जा चुके हैं, जिस पर 33 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च होगी। भागल में सब यार्ड का कार्य चल रहा है, जिस पर 4 करोड़ 82 लाख रुपये खर्च होंगे। इसी प्रकार अरनौली में बनने वाले सब यार्ड की टैंडर प्रक्र्रिया चल रही है, इस सब यार्ड पर 4 करोड़ 83 लाख रुपये खर्च होंगे। सभी मंडियों में लाईट व्यवस्था पर 50 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मार्किटिंग बोर्ड से भवन निर्माण हेतू 12 करोड़ 35 लाख रुपये मंजूर करवाए जा चुके हैं तथा 19 सड़कें रिपेयर पर 17 करोड़ 41 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। मार्किटिंग बोर्ड की 29 सड़कें 27 करोड़ 41 लाख रुपये लगभग सभी बन चुकी है। लदाना चक्कू, बलबेहड़ा, भूना में सामुदायिक भवन पर एचआरडीएफ के तहत 5 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। हरियाणा ग्रामीण विकास योजना के तहत 4 करोड़ 56 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। खेत सड़क योजना के तहत 2 करोड़ 47 लाख रुपये मंजूर करवाए गए हैं। विभिन्न गांवों में तालाबों के सुधारीकरण के लिए 6 करोड़ 57 लाख रुपये मंजूर किए गए हैं। डी प्लान के तहत क्षेत्र के लिए 7 करोड़ 25 लाख रुपये मंजूर करवाए गए हैं। गांव अंगौध, भूसला, बलबेहड़ा, गगड़पुर तथा थेहबुटाना में 1 करोड़ 50 लाख रुपये से विलेज नालेज सैंटर बनाए गए हैं। खरौदी, सैर, अंगौध, रामथली, अजीमगढ़, दाबा, श्युमाजरा, हरनौली, पपराला तथा रत्ताखेड़ा कड़ाम में 3 करोड़ 16 लाख रुपये से वैटरनिटी डिस्पेंसरियां बनाई गई हैं। चीका नगर पालिका में 37 करोड़ 70 लाख रुपये,सीवन नगर पालिका के लिए 5 करोड़ 95 लाख रुपये मंजूर करवाए गए हैं। सिंचाई विभाग में 27 करोड़ से भवन, एसटीपी, रिचार्ज बोर, भूना माईनर, कई गांवों में बाढ़ निकासी प्रबंधन व्यवस्था पाईप लाईन बिछाई गई है।
शिक्षा विभाग में 6 करोड़ रुपये से सीवन संस्कृति स्कूल, कई स्कूलों में साईंस लैंब खोली गई है। भागल में एचटीपी, सीवरेज और पाईप लाईन व्यवस्था हेतू 27 करोड़ रुपये का टैंडर लग चुका है। इसी प्रकार गुहला सरकारी अस्पताल में ब्लड स्टोरेज यूनिट, आक्सीजन प्लांट तथा दाबा में ग्रामीणों की मांग पर ग्रामीण बैंक की स्थापना की गई है।
यह योजनाएं हैं पाईप लाईन में
विधायक ईश्वर सिंह ने कहा कि कई महत्वपूर्ण योजनाएं पाईप लाईन में हैं, जिन पर आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं। इनमें बाईपास निर्माण, बस स्टैंड, लघु सचिवालय, ऑफिसर फ्लैट, माजरी में पॉवर हाउस, सीवन में सीएचसी, लदाना चक्कू में सरकारी कॉलेज बिल्डिंग, गांव में पीडल में सिंचाई विभाग का विश्राम गृह, भूसला व दाबा में नाबार्ड के तहत नए स्कूल भवन निर्माण, आंधली में स्पोर्टस स्टेडियम, चीका में शेष बची सीवरेज व्यवस्था, पाईप लाईन आदि के लिए 38 करोड़ रुपये की प्रपोजल भिजवाई जा चुकी है। इसके साथ-साथ नहरी पेयजल व्यवस्था के लिए भी काम चल रहा है और अन्य सामुहिक कार्यों को भी पूरा करवाया जा रहा है।
यह रहे मौजूद
कार्यक्रम में हरियाणा डेयरी विकास प्रसंघ के चेयरमैन रणधीर सिंह, नगर पालिका चेयरपर्सन डॉ. रेखा रानी, जगतार माजरी, अमरनाथ गोयल, रामचंद्र शर्मा, अमरेंद्र खारा, जंग सिंह, मैनेजर, बलदेव बल्ली, भूपेंद्र सिंह, गुरचरण बदसूई, महेंद्र सीड़ा, गुरमेल पुनिया, सुदेश भागल, सतपाल सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
Leave a Reply