व्हाट्सएप पर डीएसपी सज्जन कुमार की डीपी लगा कर एक व्यक्ति से 25 हजार रुपए धोखे से हडपने के मामले की जांच थाना साइबर क्राइम प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार की टीम द्वारा करते हुए जिला नूंह के पुन्हाना थाना के अंतर्गत आने वाले एक गांव के 3 नाबालिग किशोर उम्र करीब 17,16,15 को नियमानुसार अभिरक्षा में लिया गया। एसपी मकसूद अहमद ने बताया कि कैथल निवासी जिले सिंह की शिकायत अनुसार 29 जनवरी को शाम के समय उसके मोबाइल पर व्हाट्सएप सदेंस आया जिसने मैसेज में खुद को डीएसपी सज्जन कुमार बताया। शिकायतकर्ता अनुसार मैसेज भेजने वाले ने व्हाट्सएप चैटिंग के जरिए उसे कहा कि वह कुछ रुपयों की जरूरत है और उसे 25 हजार रुपए चाहिए और उसके पैसे सुबह तक वापिस कर दूंगा। जो उसने उसके विश्वास में आकर अपने बेटे से 25 हजार रुपए फोन-पे के माध्यम से भिजवा दिए। उसके बाद आरोपी द्वारा उससे और पैसे मांगने पर उसे शक हुआ तो उसने डीएसपी सज्जन कुमार से मोबाइल द्वारा क्लीयर किया। जो अज्ञात आरोपी द्वारा 25 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने के बारे थाना साइबर क्राइम में मामला दर्ज किया गया था। उपरोक्त तीनो नाबालिग पहले ही एक फ्रॉड के मामले में फरीदाबाद के ओबजरवेशन होम में रह रहे थे, जिनको उक्त मामले में पूछताछ के लिए माननीय न्यायालय की कार्रवाई तहत जुनाईल जस्टिस बोर्ड कैथल बुलाया गया था। जांच में सामने आया कि तीनो किशोर पहले भी ऐसी ही दो वारदात कर चुके है। शुक्रवार को तीनो नाबालिगों के खिलाफ पुलिस द्वारा नियम के अनुसार कार्रवाई अमल में लाई गई।
Leave a Reply