जिले में अवैध रुप से शराब पिलाने वाले अहातो पर सीएम फ्लाइंग व आबकारी विभाग की टीम तथा पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की जा रही है। शुक्रवार को थाना शहर पुलिस व थाना पूंडरी पुलिस द्वारा अलग अलग दो होटलों पर छापेमारी करके 2 होटल संचालकों को अवैध रूप से शराब पिलाने के आरोप में काबू कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता प्रदीप नैन ने बताया कि थाना शहर के एसआई विजेंद्र सिंह की टीम को सूचना मिली कि सीएम फ्लाइंग व आबकारी विभाग की टीम द्वारा एक कार्रवाई के तहत खुराना कैथल रोड पर स्थित इंडियन चिकन कॉर्नर पर दबिश देकर वहां पर अहाता का मालिक सम्मोहित आर्य उर्फ मोहित निवासी निलोखेडी जिला करनाल अवैध रूप से शराब पिलाता हुआ पाया गया है। जिस सूचना पर एसआई विजेंद्र सिंह की टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर आरोपी सम्मोहित आर्य उर्फ मोहित के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई। दूसरे मामले में थाना पूंडरी के एचसी जरनैल सिंह की टीम को सूचना मिली कि सीएम फ्लाइंग व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा एक कार्रवाई के तहत ब्रह्मानंद चौक के पास ढांड रोड पूंडरी पर स्थित जिले सैनी ढाबा पर रेड करके वहां पर ढाबा का मालिक वासुदेव निवासी इंदिरा नगर पूंडरी अवैध रूप से शराब पिलाता हुआ पाया गया है। जिस सूचना पर हैड कांस्टेबल जरनैल सिंह की टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर आरोपी वासुदेव के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई। प्रवक्ता ने बताया कि दोनो आरोपियों के खिलाफ पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
Leave a Reply