पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नेशनल ओपन की परीक्षा में अपने स्थान पर दूसरे से पेपर दिलवाने के मामले की जांच थाना सिविल लाइन पुलिस के एसआई रामनिवास की टीम द्वारा करते हुए आरोपी अमित राणा निवासी शक्ति नगर डेरा बसी पंजाब को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अखिल भारतीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सुपरिटेंडेंट विकास शर्मा ने थाना सिविल लाइन में दी गई शिकायत अनुसार 7 नवंबर 2022 को अखिल भारतीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 12वीं कक्षा की नेशनल ओपन की अंग्रेजी की परीक्षा थी। शिकायतकर्ता के अनुसार उसकी चेकिंग के दौरान पांच युवक और दो युवतियां पकड़ी गई। ये सभी दूसरे के स्थान पर पेपर देने के लिए आए हुए थे। इनमें कुरुक्षेत्र निवासी शिवकुमार को अमित उपरोक्त के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकडा गया था। जिस पर थाना सिविल लाइन में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी के खिलाफ पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
Leave a Reply