कैथल, 7 मार्च, एडीसी डॉ. बलप्रीत सिंह ने कहा कि जिला में जो भी चिरायू गोल्डन कार्ड बनवाने का लाभ पात्र है, उन सभी के कार्ड जल्द बनने चाहिए, ताकि संबंधित व्यक्ति सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना का लाभ ले सकें, जिसके तहत सालाना 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य लाभ देने का प्रावधान है। कोई भी लाभार्थी गोल्डन कार्ड बनवाने से वंचित नहीं रहना चाहिए।
एडीसी डॉ. बलप्रीत सिंह लघु सचिवालय में जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करके चिरायु योजना की संदर्भ में आवश्यक निर्देश जारी कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग जिला में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत अंत्योदय परिवारों के चिरायु कार्ड बनाने की प्रक्रिया में निरंतर कार्य कर रहा है । हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के अंत्योदय परिवारों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ देते हुए चिरायु योजना को क्रियांवित किया है और इस योजना के तहत अब 1 लाख 80 हजार रूपए तक की वार्षिक आय वाले जरूरतमंद लोगों को चिरायु योजना से स्वास्थ्य लाभ देने का सराहनीय निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना का प्रदेश सरकार द्वारा अंत्योदय परिवारों तक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रदेश में चिरायु योजना शुरू की गई। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के संबंधित डॉक्टर्स मौजूद रहे।
Leave a Reply