कैथल, 7 मार्च, एडीसी डॉ. बलप्रीत सिंह ने कहा कि राष्ट्रहित और स्वयं हित के लिए ऊर्जा संरक्षण बहुत जरूरी है। पर्यावरण संरक्षण और सीमित भंडारों जैसे पैट्रोल, डीजल, कोयला, लकड़ी आदि को बचाने के लिए सौर ऊर्जा का अधिक से अधिक उपयोग करना चाहिए। सौर ऊर्जा के इस्तेमाल से जहां सीमित संसाधन बचेंगे, वहीं वातावरण में प्रदूषण भी नहीं फैलेगा।
एडीसी डॉ. बलप्रीत सिंह नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा ऊर्जा संरक्षण का संदेश देने हेतू ऊर्जा संरक्षण की कहानी-ताऊ की जुबानी विषय पर बुकलेट का जिला की लाईब्रेरियों हेतू वितरण करने के दौरान बोल रहे थे। एडीसी डॉ. बलप्रीत सिंह ने कहा कि लाईब्रेरियों में आने वाले पाठक इस बुकलेट को पढ़ेंगे और उन्हें ऊर्जा संरक्षण की महत्वपूर्ण जानकारी के साथ-साथ विभाग द्वारा सौलर टयूबवेल योजना, सोलर इन्वर्टर चार्जर, सोलर पॉवर प्लांट, सोलर स्ट्रीट लाईट आदि योजनाओं की जानकारी मिलेगी। पैट्रोल और डीजल के अधिक इस्तेमाल से वायुमंडल में लगातार कार्बन मोनोऑक्साईड गैस छोड़ी जा रही है, जिससे वातावरण प्रदूषित हो रहा है। इसलिए हम सबको सौर ऊर्जा का अधिक से अधिक प्रयोग करना चाहिए। इस मौके पर एपीओ सुनील शर्मा व विभिन्न लाईब्रेरियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
Leave a Reply