कैथल, 6 मार्च, वर्ष 2015 बैच के आईएएस अधिकारी शांतनु शर्मा ने कैथल डीसी का पदभार संभाल लिया है। बता दें कि डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल के लंबे अवकाश पर जाने से कुरूक्षेत्र के डीसी शांतनु शर्मा को कैथल डीसी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। पदभार संभालते ही डीसी शांतनु शर्मा ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि आमजन के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का कार्य करें। जो भी जन कल्याणकारी योजनाएं हैं उनका संबंधित व्यक्तियों को अविलंब लाभ मिलना चाहिए। इस मौके पर एडीसी डॉ. बलप्रीत सिंह, एसडीएम डॉ. संजय कुमार, सीटीएम गुलजार अहमद मौजूद रहे।
Leave a Reply