कैथल, 5 मार्च ( )अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. बलप्रीप सिंह ने बताया कि हरियाणा महिला विकास निगम, पंचकुला द्वारा केवल हरियाणा की बी.पी.एल. (गरीबी रेखा से नीचे) स्थायी निवासी लड़कियों व महिलाओं के लिए मारूति सुजूकी ट्रेनिंग सैंटर बहादुरगढ़ तथा अशोक ले लैंडर ड्राईविंग ट्रेनिंग इन्सटीच्यूट कैथल में 21 दिन का चालक प्रशिक्षण तथा आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए लड़कियों व महिलाओं के लिए योग्यता / पात्रता रखना अनिवार्य किया गया है, जिसके तहत हरियाणा राज्य की मूल निवासी तथा आयु 18-45 वर्ष के बीच होनी चाहिए, शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास (उच्चतर शैक्षणिक योग्यता को वरीयता दी जाएगी ), अच्छी दृष्टि (रंग दृष्टिहीनता न हो) एवं वैध लर्नर लाइसेन्स धारक होनी चाहिए , गरीबी रेखा से नीचे (बी.पी.एल.) या जिस परिवार की वार्षिक आय परिवार पहचान पत्र में केवल 1.80 लाख रुपये या इससे कम है उस परिवार की महिलाएं व लड़कियां ही आवेदन कर सकती हैं ।
हरियाणा महिला विकास निगम के जिला प्रबंधक जगजीत सिंह ने बताया कि प्रत्येक प्रशिक्षणार्थी को 1,000/- रु. वजीफा दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण हेतु द्वितीय चरण में कैथल जिले की इच्छुक पात्र (महिला )उम्मीदवार 15 मार्च 2023 तक ऑनलाइन तथा ऑफलाइन आवेदन (संलग्न प्रोफार्मानुसार) पूर्णतया कालम-वाईज ठीक रूप से भरे हुए तथा वांछित प्रमाण-पत्रों की स्वयं सत्यापित प्रतियों सहित ई-मेल-1982hwdc@gmail.com या पंजीकृत डाक तथा दस्ती तौर पर संबंधित जिला प्रबन्धक, कार्यालय हरियाणा महिला विकास निगम, कैथल में आमंत्रित किए जायेंगे । निर्धारित तिथि 15 मार्च 2023 के बाद प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। इच्छुक पात्र आवेदक अपना दूरभाष/मो0 नंबर, ई-मेल एड्रैस, सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्रों की सत्यापित प्रतियां संल्गन करना अनिवार्य है अन्यथा आवेदन स्वीकार नहीं किए जायेंगे । अधिक जानकारी के लिए जिला प्रबंधक, हरियाणा महिला विकास निगम, भगत सिंह कालोनी गली नंबर 1 नये बस स्टैंड के पीछे कैथल व मो0- 9466271909 पर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Leave a Reply