हर वर्ग के हितार्थ किया गया है विकासशील बजट पेश :- शिक्षामंत्री कंवर पाल गुर्जर–शिक्षामंत्री कंवर पाल गुर्जर ने की अग्रसेन धर्मशाला में बजट संगोष्ठी कार्यक्रम में शिरकत

March 5, 2023 83 0 0


कैथल, 4 मार्च,  हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बजट प्रस्तुत करने से पहले सभी विधायकों को आमंत्रित करके सबकी सलाह ली। बजट के दौरान मुख्यमंत्री ने सुझाव देने वाले विधायकों का नाम लेकर संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए बजट प्रस्तुत किया। उन्होंने कमेटियां गठित करके बजट में बदलाव करने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए एक विकासशील बजट को सामने रखा। ये बजट ग्रामीण विकास के साथ-साथ कृषि विकास को भी गति देगा। यह बजट गरीबी को दूर करने वाला और रोजगार देने वाला बजट है। बजट में मीडिया कर्मियों को भी कैशलेस सुविधा देने का काम किया है।

          शिक्षामंत्री कंवर पाल गुर्जर शनिवार को स्थानीय अग्रसेन धर्मशाला में बजट संगोष्ठी कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने समाज के लोगों की जनसमस्याएं जानी व उनका समाधान करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर उनको बुका भेंट कर सम्मानित भी किया गया। उन्होंने कहा कि बजट का उद्देश्य विकास दर 7.1 रखी गई है। यह विकास दर बहुत अच्छी विकास दर है। बजट के अनुसार जिन परिवारों की आमदनी एक लाख 80 हजार रुपये सालाना से कम है, उनमें 2 लाख लोगों की गरीबी को दूर करने के लिए उनको रोजगार देने के अवसर प्रदान करेंगे। उन्हें ऋण दिया जाएगा, जिससे कि वे अपनी आमदनी को बढ़ा सकें। सफाई कर्मचारियों का इंसारेंस किया गया तथा एजुसेट चौकिदारों को हरियाणा कौशल रोजगार निगम में सम्मलित करके उनकी आमदनी बढ़ाकर 14 हजार रुपये प्रति माह की जाएगी। जिन परिवारों की आमदनी एक लाख 80 हजार रुपये सालाना से कम है, उनमें से एक लाख लोगों को मकान बनाकर दिया जाएगा। ग्रामीण विकास के लिए 50 प्रतिशत बजट बढ़ा दिया है। गांवों में पार्क, स्ट्रीट लाईट, ई-पुस्तकालय बनाए जाएंगे। शहरों में भी दिव्य नगर योजना के तहत शहरों की सुंदरता को बढ़ाने के लिए 500 करोड़ रुपये का बजट रखा है। गुरूग्राम में 700 बेड का होस्पीटल बनाने की योजना भी बनाई है। 5 हजार किलोमीटर सड़कों को दोबारा से ठीक करने के लिए तथा 554 किलोमीटर सड़कों को मजबूत और चौड़ा करने के लिए बजट बनाया है।

          चिरायु योजना के तहत अब सालाना तीन लाख रुपये आपदनी वाले परिवार भी मात्र 1500 रुपये देकर अपना चिरायु कार्ड यानि आयुष्मान योजना का लाभ ले सकता है। सरकारी स्कूलों को सुविधाएं देते हुए स्कलों के रास्ते, शौचालय, पीने का पानी, ग्राउंड आदि सभी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। कॉलेज के छात्र, जिनके परिवार की सालाना आमदनी 3 लाख रुपये से कम है, उनको मुफ्त कोचिंग दी जाएंगी। इसी तरह दो लाख बेरोजगार युवकों को कौशल प्रशिक्षण देने के लिए 250 करोड़ रुपये का इंतजाम किया है।

उन्होंने रोजगार की बात करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार जल्द ही ग्रुप सी और डी की 65 हजार भर्तियां करेंगी।

          पीएमश्री योजना के तहत हर ब्लॉक के दो स्कूल यानि पूरे प्रदेश के 286 स्कूल खोल रहे हैं। वर्ष 2014 में घरेलु उत्पादन में हमारी हिस्सेदारी 3.52 से बढ़ाकर 3.86 तक जाने लक्ष्य रखा है। अब जो बजट बनाय है हमारे कर्ज से ज्यादा है। सरकार ने अब कर्ज बढ़ाने का काम नहीं किया है। प्रकृतिक खेती को बढ़ाव देने के लिए 20 हजार एकड़ भूमि पर प्राकृतिक खेती करने का लक्ष्य रखा है तथा 2 लाख एकड़ में धान की सीधी बिजाई करने का भी लक्ष्य रखा है। सक्ष्म सिंचाई योजना के लिए भी 2 लाख एकड़ भूमि का टारगेट रखा है। एक टन पराली पर अब 1000 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये प्रति टन देने का निर्णय लिया है। बेसहारा पशुओं को नियंत्रित करने के लिए बजट 10 गुणा बढ़ाकर 400 करोड़ रुपये किया है।

          इस मौके पर सांसद नायब सिंह सैनी, भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक कुजार गुर्जर, पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश नौच, राजपाल, राव सुरेंद्र सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।


Categories: किसान, कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!