सरकार द्वारा हर क्षेत्र, वर्ग के लिए विशेष योजनाएं बनाई जा रही हैं–हलके में करोड़ों रुपये के विकास कार्य करके बदली जा रही है तस्वीर :- विधायक रणधीर गोलन

March 5, 2023 58 0 0


पूंडरी / कैथल, 4 मार्च, विधायक रणधीर सिंह  गोलन ने कहा कि हलके में करोड़ों रुपये के विकास कार्यों को पूरा करके क्षेत्र की तस्वीर बदली जा रही है। ग्रामीण आंचाल के सर्वांगिण विकास हेतू अनेंको योजनाओं एवं परियोजनाओं को अमली जामा पहनाया जा रहा है। इसके साथ-साथ आम जन से जुड़े जो भी विकास कार्य हैं, उन्हें पूरा किया जा रहा है ताकि संबंधित क्षेत्र के लोगों को उसका सीधा लाभ पहुंच सके।

          पूंडरी के विधायक रणधीर सिंह गोलन चीका कॉलोनी पूंडरी में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। विधायक का कार्यक्रम में पहुंचने पर फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया। इस मौके पर विधायक रणधीर सिंह गोलन ने कहा कि शहर की सभी गलियों में सीवरेज व पाइप लाईन बिछाई जाएगी। सभी गलियों को पक्का किया जाएगा। हलके के 25 गांवों में स्ट्रीट लाईट लगाने का काम किया जा रहा है। हलके के 85 तालाबों का जीर्णोद्घार का कार्य किया जा रहा है तथा जल निकासी व तालाब की खुदाई आदि का कार्य जारी है। उन्होंने गांव वासियों को 2024 के चुनावों के लिए भी तैयार रहने को कहा। पूंडरी के तीर्थ पर 5 करोड़ रुपये से कार्य चला हुआ है व 25 करोड़ रुपये की राशि से पीडब्ल्युडी की सड़कों का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गांव में किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या नही रहने दी जाएगी। गांव का विकास शहरों की तर्ज पर किया जा रहा है। सभी गलियां, नालियां व अन्य विकास कार्य पूरे करके एक नई ईबारत लिखने का काम किया जा रहा है।

          उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा हर क्षेत्र, वर्ग के लिए विशेष योजनाएं बनाई हैं, ताकि सभी को इन योजनाओं का लाभ मिले। विशेष तौर से अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधा मुहैया करवाना सरकार का लक्ष्य है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में प्रदेश का चहुंमुखी विकास निरंतर हो रहा है। क्षेत्र वासियों की सभी विकासात्मक मांगों को पूरा किया जा रहा है। विकास कार्यों के लिए सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है। पूंडरी हलके के किसी भी गांव की गली को कच्चा नही रहने दिया जाएगा। इसके साथ-साथ जितने भी सार्वजनिक सामुदायिक भवन है या अन्य मांगे हैं, उन्हें प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा। इस मौके पर पवन सैनी, नफा सैनी, राजबीर रघबीर सैनी, कीमत बंसल, एमसी नरेश, मनदीप राजीव आदि मौजूद रहे।


Categories: किसान, कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!