कैथल, 3 मार्च ( ) एडीसी डॉ. बलप्रीत सिंह ने कहा कि लघु, सक्ष्म एवं मध्यम उद्योगों और उनके उत्पादों को बढ़ावा देने के दृष्टिगत स्थानीय स्तर पर प्रचारित करने के उद्देश्य से उद्योग एवं वाणिज्य विभाग द्वारा मेले का आयोजन किया जाएगा। स्थानीय स्तर पर हनुमान वाटिका परिसर में साप्ताहिक मेले का आयोजन किया जाएगा, जिसका मुख्य उद्देश्य स्थानीय स्तर पर उद्योगों और उनके द्वारा उत्पादित वस्तुओं को बढ़ावा देना है। इस विषय को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को संयुक्त रूप से काम करने की जरूरत है।
एडीसी डॉ. बलप्रीत सिंह शुक्रवार को चण्डीगढ से उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के एसीएस आनंद मोहन शरण द्वारा आयोजित वीसी में मिले निर्देशों की अनुपालना में स्थानीय लघु सचिवालय के वीसी रूम में वीसी के बाद अधिकारियों को संदर्भित विषय को लेकर आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने बैठक में कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बजट भाषण 2022-23 में घोषणा की थी कि स्थानीय स्तर पर उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए प्रति वर्ष व्यापार मेलों का आयोजन किया जाएगा। उसी के दृष्टिगत आयोजित वीसी में मिले निर्देशों की अनुपालना अति आवश्यक है। इसलिए सभी अधिकारी संबंधित विषयों को लेकर गंभीरता से काम करें।
उपनिदेशक एमएसएमई बिजेंद्र सिंह रेड्डु ने संदर्भित विषय को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि आगामी अप्रैल महीने में लगने वाले व्यापार मेले में विभिन्न विभागों द्वारा स्कीमों को प्रचारित करते स्टॉल लगाए जाएंगे। सभी संबंधित स्टॉलों में उद्योंगों के संदर्भ में सरकार की योजनाओं, परियोजनाओं, स्कीमों और नीतियों को प्रदर्शित और परिभाषित करता साहित्य भी रखा जाएगा ताकि इच्छुक लोग साहित्य पढ़कर स्कीमों का लाभ उठा सके। यह व्यापार मेला एक सप्ताह तक चलेगा। मेले में फूड कोर्ट के साथ-साथ संबंधित विषयों को लेकर सेमिनार भी आयोजित किए जाएंगे, जिसमें स्कीम विशेषज्ञ स्कीमों के बारे में जानकारी देंगे।
उद्योग विस्तार अधिकारी बलदेव कुमार ने बताया कि सरकार महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए निरंतरता में काम कर रही है और जिला प्रशासन स्कीमों को अमलीजामा पहनाने में जुटा है। ऐसे में स्थानीय स्तर पर सभी सहायता समूहों द्वारा तैयार उत्पाद स्टॉलों पर बिक्री हेतू प्रदर्शित किए जाएंगे। मेले में शहरी तथ ग्रामीण क्षेत्र के स्वयं सहायता समूह भाग लेंगे। इस में समाज सेवी संस्थाओं और ऐच्छिक संगठनों के साथ-साथ जिला व्यापार बोर्ड व मंडलों का भी सहयोग लिया जाएगा। सांयकाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
Leave a Reply