शुगर मिल स्थापित कर रही है नया आयाम–92.63 प्रतिशत पिराई क्षमता का उपयोग कर प्रथम स्थान पर पहुंची मिल।

March 3, 2023 65 0 0


कैथल, 3 मार्च, कैथल सहकारी चीनी मिल ने वर्तमान पिराई सत्र के दौरान अपनी क्षमता और क्षमता का उपयोग करके क्षेत्र में अब तक  92.63 प्रतिशत पिराई करके राज्य की सभी सहकारी चीनी मिलों में प्रथम स्थान प्राप्त किया  है। किसानों के सहयोग और कर्मचारियों की मेहनत और लगन के चलते सहकारी चीनी मिल ने पिराई के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए हैं।

          मिल के प्रबन्ध निदेशक ब्रह्म प्रकाश ने मिल प्रबन्धन, अधिकारियों, कर्मचारियों व गन्ना उत्पादक किसानों को बधाई व शुभकामनाएं दी है। प्रबंध निदेशक ने वर्तमान पिराई सत्र के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मिल ने अब तक 25.70 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई कर 2 लाख 17 हजार 715 क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है। उन्होंने किसानों का आहवान किया कि वे मिल को ताजा व गोलापत्ती रहित गन्ने की सप्लाई करें ताकि मिल की रिकवरी में और अधिक बढ़ौतरी हो सके। मिल की चीनी रिकवरी दर अन्य मिलों की अपेक्षा अभी कम है इसको बढ़ाने के लिए किसानों का सहयोग आवश्यक है। सभी अधिकारी व कर्मचारी टीम भावना से कार्य करें व मिल की उन्नति में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। उन्होनें अधिकारियों को निर्देश दिए कि कर्मचारियों को समय-समय पर प्रोत्साहित करते रहें ताकि वे अपना कार्य ओर अधिक निष्ठा व लगन सें कर सकें। इस मौके पर मिल के मुख्य लेखा अधिकारी रविभूषण, मुख्य अभियन्ता ए.ए.सिद्दकी, मुख्य रसायनविद् कमलकांत तिवारी, गन्ना प्रबन्धक रामपाल, गन्ना विपणन अधिकारी देशराज, लैब इंचार्ज सतजीत लाल,  सतपाल शर्मा, राजबीर सिंह सहित गन्ना विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।


Tags: kaithal sugar mill Categories: किसान, कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!