कंप्यूटर से संबंधित सस्ता सामान देने का लालच देकर 3 लाख 25 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने के एक मामले की जांच साइबर थाना पुलिस के एएसआई कुलदीप सिंह की टीम द्वारा करते हुए एक आरोपी को किरणी नगर फाटक रोड जोटवाडा राजस्थान से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान मनोज चौरासिया निवासी किरणी नगर फाटक रोड जोटवाडा राजस्थान के रूप में हुई। एसपी मकसूद अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि कैथल में गोपाल लैपटॉप गैलरी न्यू काम्पलैक्स चलाने वाले मुनीष मंगला की शिकायत अनुसार वह अपनी दुकान पर कंप्यूटर, लैपटॉप प्रिंटर वगेरा सामान बेचने का काम करता है। सितंबर माह में उसके पास व्हाट्सएप पर मीराकले टेक्नोलॉजी के संचालक मनोज चौरासिया का मैसेज आया। उसने उसके साथ चैटिंग करनी शुरू कर दी तथा उसको कम्प्यूटर एसेसरीज का सामान सस्ते दाम पर भेजने का ऑफर दिया। उसके द्वारा थोडा बहुत आर्ड करने पर ठग ने उसके पास विभिन्न कंपनियों का सामान सामान भेजा। 19 नवंबर 2022 को उसने तीन बायोमेट्रिक मनीश मंगवाने के लिए आर्डर लगा दिया और पेमेंट कर दी। ठग के पास पैसे भेजने के बाद समय पर सामान उसकी दुकान पर आ गया। इस बीच उनके बीच चैटिंग होती रही तथा ठग द्वारा उसको पूरे विश्वास में ले लिया। शिकायतकर्ता अनुसार उसने ठग के पास 8 लैपटॉप, 18 कम्प्यूटर बैग व एक प्रिंटर सहित अन्य सामान का आर्डर लगवाया और 6 दिंसबर को ठग के खाते में 3 लाख 25 हजार रुपए भेज दिए। ठग ने उसे चार पांच दिन में माल पहुचने बारे बताया। जो कई दिन बित जाने के बाद भी सामान नहीं आया तो उसने ठग के पास फोन किया तो वह टालमटोल करता रहा । इस दौरान ठग ने उसे एक कोरियर कंपनी का नंबर दिया लेकिन उस नाम की कोई कंपनी ही नही थी। शिकायतकर्ता के अनुसार ठग द्वारा बताए गए उसके पत्ते पर पता किया गया लेकिन उस पते पर कोई दुकान नहीं थी। जो ठग ने उसके सस्ते दाम पर सामान भेजने के नाम पर 3 लाख 25 हजार रुपए हड़प लिए। जिस बारे साइबर थाना में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। एसपी ने बताया कि काबू किए गए आरोपी मनोज चौरासिया ने बताया कि वह इंटरनेट से कंप्यूटर ऐसेसरिज का काम करने वालों के नंबर लेता है तथा उनके पास सस्ते दाम पर कंप्यूटर लैपटॉप व प्रिटर वगेरा आदि सामान बेचने का ओफर देता है। जब कोई दुकानदार उसको आर्डर करता है तो वह विश्वास बनाने के लिए उसके पास समय पर सामान भेज देता है। इसप्रकार वह दुकानदार को पूरी तरह अपने झांसे विश्वास में लेकर एक साथ ज्यादा आर्डर देने के लिए उकसाता है और कहता है बडा ऑर्डर पर ज्यादा छूट होगी। इस लालच में दुकानदार बडा आर्डर कर देता है और रुपए उसके खाते में भेज देता है। इसप्रकार वह उसके पास सामान न भेज कर उनके साथ धोखाधड़ी से पैसे हड़प लेता है। एसपी ने बताया कि किरणी नगर जोटवाडा में स्थित आरोपी की दुकान से 40 हजार 200 रुपए नकदी बरामद की गई। आरोपी मनोज पर गुरुग्राम में ऐसे ही धोखाधडी के आरोप में एक मामला दर्ज है। आरोपी मनोज चौरासिया सोमवार को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Leave a Reply