रोगों से मुक्ति चाहते हो तो परंपरागत खेलों की ओर लौटे, डीएसपी सुनील कुमार गुहला

February 24, 2023 58 0 0


जाट हाई स्कूल सोसाइटी के तत्वधान में जाट शिक्षण संस्थान वार्षिक खेलकूद कार्यक्रम जाट डिग्री कॉलेज ,जाट b.Ed कॉलेज ,जाट आईटीआई के द्वारा संयुक्त रूप में करवाया गया खेल उत्सव कार्यक्रम का आज समापन दिन था इस वार्षिक खेल उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में श्री सुनील कुमार डीएसपी गुहला कैथल जी ने शिरकत की ,जाट हाई स्कूल सोसाइटी प्रबंधक समिति के संयोजक श्री सतवीर मलिक ,जाट शिक्षा समिति पूर्व प्रधान श्री बलवान कोटडा, एडवोकेट जयप्रकाश जागलान, श्री अवतार सिंह चीका, हरिभूमि ब्यूरो चीफ श्री सूरज सहारण, बलराज सिंह नौच, राजेंद्र ढुल पाई ने मुख्य अतिथि का फूल माला पहनाकर स्वागत किया ,मुख्य अतिथि सुनील कुमार डीएसपी गुहला कैथल जी के साथ अन्य अतिथि प्रेम सिंह जाखौली, रतन सिंह चंदाना ,महेंद्र सिंह जखोली, सुखबीर चहल ,आजाद सिंह, सुरेश कुमार, राजा राम कसान, सतीश चौशाला, रामेश्वर मानस,दीवान सिंह खनोदा पूर्व निदेशक सुगर मिल कैथल, सिंह,पंजाब सिंह ,अमरनाथ सरपंच नरड़ ,करण सिंह जखोली, डॉक्टर हजूर सिंह भी पहुंचे ,मुख्य अतिथि ने वार्षिक खेल उत्सव का शुभारंभ ध्वज फहरा कर किया, जाट शिक्षण संस्थान के बच्चों ने अपने खेल प्रतिस्पर्धा का परिचय खेलों में बढ़-चढ़कर भाग ले कर दिया इस अवसर पर जाट हाई स्कूल प्रबंधक समिति के सभी सदस्यों ने मिलकर मुख्य अतिथि को खेल उत्सव कार्यक्रम का समृति चिन्ह भेंट किया इस अवसर पर मंच का संचालन संदीप धालीवाल ने किया, मुख्य अतिथि ने मंच से बोलते हुए कहा भौतिकवाद के चकाचौंध के युग में मनुष्य मानसिक रोगों का शिकार होता जा रहा है इन सब का निदान के लिए हमें खेलों की आवश्यकता हैकि राष्ट्र के निर्माण में खेलों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता, खेल हमें भाईचारे की भावना , अच्छे नेतृत्व की भावना, जोखिम से लड़ने की ताकत, देश प्रेम की भावना ,सभ्यता एवं संस्कृति का परिचय भी हमें खेलों के द्वारा ही होता है आज भारत एवं हरियाणा प्रदेश का नाम पूरे विश्व में जो चमक रहा है उस में खेलों का ही योगदान है खेलों के द्वारा हम नशे से दूर एवं स्वस्थ रहते हैं इस विषय पर पर बोलते हुए कहा कि खेल क्षेत्र में सुनहरे भविष्य के अवसर हैं सरकार खिलाड़ियों को करोड़ों रुपया अनुदान राशि प्रदान करती है एवं रोजगार भी उपलब्ध करवाती है इसलिए शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी सुनहरे भविष्य के आसार हैं मुख्य अतिथि
सुनील कुमार जी ने हमारे परंपरागत पुराने खेलों के महत्व के बारे में बताया आज के वर्तमान युग में कंप्यूटर के जो ऑनलाइन गेम हैं उनसे बचने पर बल दिया, हमें अपने आप को स्वस्थ रखना है तो हमें खेल मैदान में ही लौटना होगा,
वार्षिक खेल उत्सव कार्यक्रम में लम्बी दौड़, ऊंची कूद,गोला फेंक, नींबू रेस, भल्ला फेंक, रीले रेस का भी आयोजन हुआ, खेल प्रतिस्पर्धा में जाट हाई स्कूल सोसाइटी प्रबंधक समिति एवं जाट शिक्षण संस्थान के शिक्षक वर्ग के बीच रस्साकशी की प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें जाट हाई स्कूल सोसाइटी की प्रबंधक समिति ने बाजी मारी, मुख्य अतिथि ने विजेता टीम एवं विभिन्न प्रतिस्पर्धा में रहे प्रथम द्वितीय एवं तृतीय खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया, खेलकूद प्रतिस्पर्धा का परिणाम निमन रहा जाट डिग्री कॉलेज 200 मीटर रेस बॉयज में प्रथम रोहित द्वितीय कुलविंदर तृतीय उदित , जाट आईटीआई गर्ल्स 100 मीटर रेस में प्रथम परमजीत द्वितीय गगन तृतीय काजल, जाट गर्ल डिग्री कॉलेज 200 मीटर प्रथम काजल द्वितीय तृतीय मोनिया,मुख्य अतिथि ने वार्षिक खेल उत्सव में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार दिया इस अवसर पर जाट कॉलेज के प्राचार्य डॉ भीम सिंह चहल, जाट आईटीआई प्राचार्य कुलदीप गोपेरा ,जाट b.Ed कॉलेज प्राचार्य डॉ दिनेश कुमार ढिल्लो, पीआरओ डॉ संदीप धालीवाल, प्रो सुशील कुमार मल्लिक, डॉरेणुका , सतवीर चहल, कुलदीप कलारामना, प्रोफेसर चंद्रप्रकाश, प्रोफेसर सतीश कुमार, डॉ रेनू पुनिया ,डॉक्टर प्रमिला, प्रोफेसर अंजू खटकड़ , कुलबीर चहल, मनोज गोयल सुरेंद्र गिल, प्रदीप आदि मौजूद रहे


Tags: dsp sunil kumal, dsp sunil kumar, jat high school kaithal, jat school kaithal Categories: किसान, कैथल, खेल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!