कैथल, 24 फरवरी: हिंदी सलाहकार समिति केंद्रीय गृह मंत्रालय (दूर
संचार विभाग, संचार मंत्रालय) सदस्य एवं भााजपा नेता गौरव मित्तल पाडला
ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा पेश किए गए बजट को
जनकल्याणकारी व विकासकारी करार देते हुए कहा कि बजट हरियाणावासियों के
लिए सौगातों व खुशियों से भरा है। जिसमें हर वर्ग का ख्याल रखा गया है।
उन्होंने कहा कि बजट जनहितैषी प्रदेश के समग्र विकास, सभी वर्गों के लिए
कल्याणकारी और हरियाणा को बुलंदियों के पथ पर अग्रसर करने वाला है। लघु
सचिवालय के पास स्थित अपने कार्यालय में बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते
हुए गौरव पाडला ने कहा कि बजट में हर क्षेत्र के चहुंमुखी विकास का
बेहतरीन रोडमैप जारी कर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सबका साथ सबका विकास की
सोच को बेहतरीन ढंग से दर्शाया है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता पर कोई
भी नया कर न लगाकर हर वर्ग के कल्याण के लिए अनेकों घोषणाएं की है। बजट
जनआकांक्षाओं, आशाओं और अभिलाषाओं को पूरा करेगा और हरियाणा हर क्षेत्र
में नंबर वन होगा। उन्होंने कहा कि पेश किया गया 1,83,950 करोड़ रुपए बजट
हरियाणावासियों के सपनों को साकार करेगा। बजट शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल,
रोजगार, कृषि क्षेत्र, सिंचाई, जनस्वास्थ्य, सैनिक सदन परिवहन, विकास,
युवा शक्तिकरण सहित हर वर्ग के लिए मिल का पत्थर व वरदान साबित होगा। इसी
के साथ गु्रप सी व डी में 65 हजार से अधिक पदों पर नियमित भर्तियां की
जाऐगी।
Leave a Reply