मोनू मानेसर पर कांग्रेस विधायक ने उठाए सवाल
फिरोजपुर झिरका से कांग्रेसी विधायक मामन खान ने कहा कि एक युवक को मोनू मानेसर की टीम ने उठाया और पीटा। वहां पुलिस की टीम भी गई, लेकिन पुलिस ने भी मोनू मानेसर की टीम को नहीं रोका। बाद में उस युवक की एक्सीडेंट में मौत दिखा दी गई।
मोनू मानेसर बड़े-बड़े नेताओं के साथ फोटो खिंचवाता है ऐसा करके क्या वह हमें डराना चाहता है। डिप्टी CM ने कहा कि विधायक ने जो बातें कहीं हैं उनसे जुड़े सबूतों को पेश किया जाए, हम कमेटी बनाकर जांच करवाएंगे।
गौ रक्षकों को सरकार ने इतने बड़े-बड़े हथियार दे रखे हैं। क्या वह मुसलमान युवकों को मारने के लिए रखे हैं?। इन पर रोक क्यों नहीं लगाई जाती?। हमारी लड़कियां जंगल की तरफ जाती है तो उनसे छेड़छाड़ की जाती है।
जब गांव वाले उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं तो गांव के लोगों पर पुलिस ने मामले दर्ज कर लिए, लेकिन उन गुंडों के खिलाफ कुछ नहीं किया।
Leave a Reply