कैथल 23 फरवरी, गांजा फुलपत्ति सप्लाई करने के मामले में चौकी अनाज मंडी पुलिस के एएसआई सुरेश द्वारा मुख्य नशा तस्कर कलायत निवासी विकास उर्फ विक्की को नियमानुसार कार्रवाई तहत गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 29 सितंबर को चौकी अनाज मंडी पुलिस के एसआई मनबीर सिंह की टीम द्वारा शाम के समय एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए ट्रक यूनियन के पास स्थित एक दुकान पर दबिश देकर आरोपी विक्रम उर्फ विक्की निवासी सैंसी मोहल्ला कैथल को काबू किया था। जिसके कब्जे से 1 किलो 100 ग्राम गांजा फुलपत्ति बरामद हुई थी। आरोपी के खिलाफ थाना शहर में मामला दर्ज करके आगामी जांच एएसआई सुरेश कुमार द्वारा की गई थी। प्रवक्ता ने बताया कि उस समय पूछताछ दौरान खुलासा हुआ था कि विक्रम को यह नशीला पदार्थ विकाश उपरोक्त द्वारा उपलब्ध करवाया गया था। आरोपी विकाश पहले ही किसी अन्य मामले में जिला जेल में बंद था, जिसकी उपरोक्त मामले में गिरफ्तारी के लिए माननीय न्यायालय की मार्फत प्रोडक्शन वारंट जारी करवाए गए थे। बुधवार को आरोपी विकास को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ दौरान 2 हजार रुपए ड्रग मनी बरामद की गई। कागजी कार्रवाई उपरांत आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Leave a Reply