9 से 14 अगस्त तक मेरी माटी-मेरा देश के तहत आयोजित किए जाएंगे कार्यक्रम:- डीसी जगदीश शर्मा

August 3, 2023 41 0 0


कैथल, 3 अगस्त (       ) हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने चंडीगढ़ से आयोजित विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आजादी के अमृत महोत्सव के समापन के दृष्टिगत मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम को लेकर सभी उपायुक्तों व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक लेकर कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस मौके पर उनके साथ सूचना, जन सम्पर्क, भाषा एवं सांस्कृतिक विभाग के महानिदेशक डा. अमित कुमार अग्रवाल भी मौजूद रहे।डीसी जगदीश शर्मा लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में चंडीगढ़ से आयोजित वीसी के माध्यम से मिले निर्देशों की अनुपालना में मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि 9 से 14 अगस्त तक मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम को लेकर सभी कार्यक्रमों का आयोजनों सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाया जाए। उन्होंने सीईओ जिला परिषद को कहा कि मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम को लेकर समय रहते रूपरेखा तैयार कर लें ताकि सभी के सहयोग से कार्यक्रमों का आयोजन करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि इससे पहले कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में ग्राम सभाओं के माध्यम से जानकारी दी जाए। गांवों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में ग्राम संरक्षक, पदम अवार्डी, गांव के गणमान्य व्यक्ति के साथ-साथ विधायक, सांसद व अन्य को भी इस कार्यक्रम में शामिल करें। आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में इस कार्यक्रम को किया जा रहा है। इसके साथ-साथ गांवों में वीरों को वंदन एवं नमन करने के लिए गांवों में शिला पट्टिकाएं भी लगाई जाएंगी, जिसमें वीर शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों व अन्य का उल्लेख होगा। चण्डीगढ़ से आयोजित वीसी में सूचना, जन सम्पर्क, भाषा एवं सांस्कृतिक विभाग के महानिदेशक डा. अमित कुमार अग्रवाल ने मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम की रूपरेखा बारे विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 9 अगस्त से 14 अगस्त तक इस विषय के तहत गांवों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।  इसके उपरांत ब्लॉक लेवल पर तथा जिला स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। राज्य स्तर पर भी इसका कार्यक्रम किया जाएगा।  मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि इस कार्यक्रम को सरकारी तौर पर मनाने का काम नही करना है बल्कि आम जनमानस की इसमें ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करनी है। देशप्रेम व राष्ट्रीय एकता के दृष्टिगत लोगों को इस कार्यक्रम के बारे उन्हें जागरूक करना है। उन्होंने यह भी बताया कि इसी कार्यक्रम के तहत पूरे देश में मिट्टी यात्रा के तहत कलश लेकर राजधानी दिल्ली लेकर जाए जाएंगे। हर गांव से मिट्टी लेकर कलश में एकत्रित की जाएगी। इसके साथ साथ ब्लॉक लेवल पर तथा जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में कलश में मिट्टी को एकत्रित करके समापन अवसर पर दिल्ली ले जाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि जितने भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, उसकी फोटो अपलोड करनी सुनिश्चित करें। इसके साथ-साथ सेल्फी प्वाईंट बनाकर भी सेल्फी ली जा सकती है। पुलिस द्वारा मार्च पास्ट के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम के तहत जिला युवा कार्यक्रम के साथ-साथ अन्य संस्थाओं के साथ भी उपायुक्त बैठक लेकर कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे उन्हें जानकारी दें ताकि कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन हो सके। इस मौके पर एसडीएम संजय कुमार, नगर पालिका आयुक्त कुलधीर, डीडीपीओ कंवर दमन सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।डीसी जगदीश शर्मा ने इस मौके पर यह भी कहा कि इस वर्ष भी 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। पिछले वर्ष इस कार्यक्रम का बेहद सफलतापूर्वक आयोजन हुआ था। उसी ऊर्जा व उत्साह के साथ इस वर्ष भी हमें इस कार्यक्रम का आयोजन करना है। हर घर पर तिरंगे को सम्मान पूर्वक फहराना है।


Categories: किसान, कैथल, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!