आग लगाने पर 82 लोगों पर किया 3 लाख 80 रुपए का जुर्माना तथा 25 किसानों पर दर्ज हुई FIR :- प्रशांत पंवार

October 25, 2023 295 0 0


कैथल, 25 अक्तूबर (अजय धानियां) डीसी प्रशांत पंवार ने कहा कि कैथल जिले में फसल अवशेषों में आग लगाने वाले किसानों को सेटेलाइट के साथ-साथ कृषि विभाग के अन्य अधिकारियों के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है। इन दोनों माध्यमों के जरिए जिले में अब तक 217 जगहों पर फसल अवशेषों में आग लगाने की सूचना मिली है, इनमें से हरसेक सेटेलाइट से 107 और अन्य माध्यम से 110 सूचनाएं प्राप्त हुई है। अहम पहलू यह है कि फसल अवशेषों में आग लगाने वाले 82 किसानों के खिलाफ कार्रवाई की गई और 3 लाख 80 हजार रुपए का जुर्माना भी किया गया है। डीसी प्रशांत पंवार ने कहा कि कृषि विभाग के अधिकारियों को

dckaithal

सख्त आदेश दिए गए है कि सभी अधिकारी और कर्मचारी फसल अवशेषों में आग लगाने वालों पर अपनी पैनी निगाहे रखेंगे और ऐसे लोगों के चालान कर उन पर जुर्माना लगाना भी सुनिश्चित करेंगे। इन आदेशों की अवहेलना नहीं होनी चाहिए, सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में निगरानी रखेंगे ताकि कोई भी व्यक्ति फसल अवशेषों में आग ना लगा सके। अगर कोई किसान या व्यक्ति फसल अवशेषों में आग लगाता है तो तुरंत कार्रवाई अमल में लाई जाए।  उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से फसल अवशेषों का प्रबंधन करने के लिए किसानों को आर्थिक रूप से लाभ दिया जा रहा है। किसानों को प्रति एकड़ 1 हजार रुपए की सहायता राशि उपलब्ध करवाई जा रही है। इस योजना का अधिक से अधिक किसानों को फायदा उठाना चाहिए। सीआरएम स्कीम के तहत कृषि विभाग की तरफ से आईईसी एक्टिविटी का आयोजन लगातार किया जा रहा है। इन गतिविधियों के माध्यम से किसानों को फसल अवशेषों में आग ना लगाने के फायदों और नुक्सान के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है।


Categories: dhand, guhla cheeka, kalayat, keorak, pundri, किसान, कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, शिक्षा, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!