कैथल 07 अगस्त (अजय धानियां) रविवार को दोपहर कालीन पेट्रोलिंग दौरान थाना कलायत पुलिस के एएसआई बलविंद्र सिंह की टीम बालू गांव में मौजूद थी। जहां पर पुलिस पार्टी को खुफिया सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि बालू निवासी ओमप्रकाश उर्फ काशा ने नाजायज शराब निकालने के लिए बालू निवासी वीरेंद्र सिंह के खेतों में बने कोठा में काफी मात्रा में लाहण तैयार किया हुआ है अगर तुरंत रेड की जाए तो ओमप्रकाश को अवैध लाहण सहित काबू किया जा सकता है। जो सूचना विश्वसनीय होने के कारण पुलिस द्वारा तुरंत तत्परता से कार्रवाई करते हुए उक्त कोठा पर दबिश देकर ओमप्रकाश उपरोक्त को कोठा में रखे ड्रम लोहा में हाथ डाल कर लाहण को घोलते हुए काबू कर लिया गया। जांच दौरान आरोपी के कब्जे से 80 लीटर लाहण बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ थाना कलायत में मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई की जा रही है।
Leave a Reply