कैथल (रमन), सीवन में रोड एक्सीडेंट कारण अपने 8 वर्षीय पुत्र की मृत्यु होने वाले मेहनत मजदूरी करने वाले पिता ने मानवता का परिचय देते हुए उसके सभी अंग दान कर दिए। ताकी वह किसी जरूरतमंद के काम आ सके। बता दे की 1 सितंबर को सीवन शहनाई पैलेस के पास पैदल जा रहे सीवन निवासी 8 वर्षीय ओम को एक एम्बुलेंस ने टक्कर मारदी। जिस बारे एक्सीडेंट का थाना सीवन में मामला दर्ज किया गया। घायल को इलाज के लिए चंडीगढ़ पीजीआई ले जाया गया। मामले की जांच दौरान सीवन पुलिस के एएसआई प्रवीण कुमार द्वारा आरोपी एम्बुलेंस चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। 10 सितंबर को इलाज के दौरान ओम की मौत हो गई। ओम के अलावा उससे बड़ा उसका 11 वर्षीय भाई है। मेहनत मजदूरी का काम करने वाले ओम के पिताजी चरण सिंह से पीजीआई के डॉक्टरों द्वारा उसके शरीर के अंगों को दान करने बारे राय मांगी गई। उसके पिता द्वारा मानवता का परिचय देते हुए उसके बच्चे के सभी अंगों को दान दिया गया, ताकी समय आने पर किसी जरुरतमंद के काम आ सके। उनके द्वारा अंगदान करके मानवता की मिशाल पेश की गई तथा उनके इस निर्णय की डॉक्टरों द्वारा सराहना व तारीफ की गई। डॉक्टरों द्वारा मृतक को श्रंद्धाजली दी गई।
Leave a Reply