भाजपा की उम्मीदवार कमलेश ढांडा, जयप्रकाश के बेटे विकास सहारण व आआपा के अनुराग ढांडा व गुहला से दिल्लू राम बाजीगर ने किया नामांकन पत्र दाखिल
कैथल,11 सितंबर (सुखविंद्र सैनी)। बुधवार को जिला कैथल की चारों विधानसभाओं से 17 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। जिला निवार्चन अधिकारी एवं डीसी डा. विवेक भारती ने बताया कि कलायत विधानसभा से सबसे अधिक आठ उम्मीदवारों ने अपना पर्चा दाखिल किया।
सांसद जयप्रकाश के बेटे विकास सहारण व गुहला से दिल्लू राम ने बिना पार्टी के टिकट के ही नामांकन पत्र दाखिल किया। कलायत से भारतीय जनता पार्टी से कमलेश ढांडा ने, उनके कवरिंग कैंडिडेट के रूप में तुषार ढांडा ने नामांकन किया।
आम आदमी पार्टी से अनुराग ढांडा ने, उनके कवरिंग कैंडिडेट रूप में ज्योति ने नामांकन किया। इसके साथ ही विकास सहारन, सुमित कुमार, सलिंद्र व दीपक कुमार ने कलायत विधानसभा से अपना पर्चा भरा।
विकास सहारण के नामांकन के दौरान उनके पिता व हिसार के सांसद जयप्रकाश भी मौजूद रहे। गुहला विधानसभा से जेजेपी से कृष्ण कुमार, कवरिंग कैंडिडेट सुखदेव ने नामांकन भरा।
वहीं दिल्लू राम बाजीगर व ज्ञान सिंह जगत ने भी अपना नामांकन दाखिल किया।
कैथल विधानसभा से जेजेपी से संदीप गढ़ी ने नामांकन किया। गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल करने का अंतिम दिन है।
लोगों के निगाह सबसे अधिक सुरजेवाला के नामांकन पत्र दाखिल करने पर रहेगी।13 सितंबर, 2024 को नामांकन पत्रों की समीक्षा की जाएगी।
16 सितंबर, 2024 तक नामांकन वापिस लिए जा सकते हैं।
Kamlesh Dhanda and JP’s son Vikas filed nomination papers
Leave a Reply