हरियाणा के 73 लाख गरीब कर सकेंगे रोडवेज बसों की मुफ्त यात्रा…देखें कैसे

November 26, 2023 2179 0 -2


कैथल (रमन सैनी) हरियाणा के करीब 73 लाख गरीबों को रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा करने का मौका मिलेगा। ‘हरियाणा मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार परिवहन योजना’ के तहत राज्य के गरीब लोगों को यह सुविधा मिलेगी। इस योजना के तहत गरीब बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों सहित सभी के स्मार्ट कार्ड बनाए जाएंगे, जिन्हें दिखाकर वे रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगे।

बता दें कि इस योजना को सीएम खट्टर ने करनाल में अंत्योदय महासम्मेलन के दौरान अमित शाह को परिचित कराया था। परिवार पहचान पत्र में दर्ज जानकारी के आधार पर यह पहचान की गई है कि इस योजना के दायरे में राज्य के अधिकांश गरीबों को शामिल किया जाएगा। तीन से अधिक सदस्यों वाले परिवारों में प्रत्येक सदस्य को मुफ्त बस यात्रा के लिए एक स्मार्ट कार्ड दिया जाएगा।

इस पूरी योजना की निगरानी सीएम के प्रधान सचिव वी उमाशंकर कर रहे हैं। उन्होंने परिवहन विभाग के प्रधान सचिव नवदीप सिंह विर्क को योजना का प्रारूप तैयार कर जल्द से जल्द मंजूरी दिलाने के निर्देश दिए हैं। जिन गरीब परिवारों के लिए यह योजना शुरू की गई है उन सभी सदस्यों के स्मार्ट कार्ड बनाए जाएंगे। इस कार्ड के जरिए परिवार का प्रत्येक सदस्य रोडवेज बसों में सालाना 1000 किलोमीटर तक मुफ्त यात्रा कर सकेगा।

60 साल के बुजुर्ग भी मुफ्त में कर सकेंगे 1000 किलोमीटर की यात्रा 

वर्तमान में 60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए परिवहन विभाग की बसों में 50 प्रतिशत किराया माफ है। 50 फीसदी किराये पर किलोमीटर की कोई सीमा नहीं है कि वे कितने किलोमीटर की यात्रा कर सकते हैं। ‘मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार परिवहन योजना’ से जुड़ने के बाद बुजुर्ग पहले 1000 किलोमीटर तक मुफ्त यात्रा का लाभ उठा सकेंगे। इसके बाद उन्हें आधे (50 प्रतिशत) किराए के साथ बसों में यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी। इसी तरह छोटे बच्चों को भी बसों में आधा किराया मिलता है। योजना से जुड़ने के बाद ये बच्चे 1000 किलोमीटर तक मुफ्त यात्रा भी कर सकेंगे। मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव वी उमाशंकर का कहना है कि उन सभी वर्ग के लोगों के स्मार्ट कार्ड बनाए जाएंगे, जिन्हें सरकार ने रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी है। स्मार्ट कार्ड दिखाकर इस वर्ग के लोग परिवहन विभाग की बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगे।


Tags: 73 lakh poor of Haryana will be able to travel free of roadways buses...see how, haryana roadways, haryana roadways bus seva free, manohar lal khattar cm haryana Categories: ambala, bhiwani, Charkhi Dadri, dhand, guhla cheeka, Gurugram, hansi, hisar, jind, kalayat, karnal, Kurukshetra, Narwana, panchkula, panipat, rewari, rohtak, sirsa, Sonipat, कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!