कैथल, 5 अगस्त:- विधायक लीलाराम ने कहा कि पिछले दिनों हलके के सरकारी स्कूलों को ग्रांट दिलवाने के लिए डिमांड मांगी गई थी, जिसमें शिक्षा मंत्री ने हरियाणा सरकार द्वारा दी गई 7 करोड़ रुपये की ग्रांट से हलके के 32 स्कूलों में कार्य करवाए जाएंगे। विधायक लीलाराम ने कहा कि राजकीय प्राथमिक पाठशाला ग्योंग में 1 लाख 50 हजार रुपये से रिपेयर कराई जाएगी, शेरगढ़ के सरकारी स्कूल में 28 लाख 68 हजार रुपये से 3 कमरों का निर्माण करवाया जाएगा। राजकीय प्राथमिक पाठशाला जखोली अड्डा में लड़कियों के टॉयलेट और लड़कों के टॉयलेट के लिए 2 लाख 32 हजार रुपये जारी किए गए हैं। चौथ गांव के सरकारी स्कूल में बाउंड्री वाल के लिए 10 लाख 50 हजार रुपये, गांव पाड़ला के 3 सरकारी स्कूलों के लिए 50 लाख 91 हजार रुपये से काम किया जाएगा। गुहणा के 2 सरकारी स्कूलों 36 लाख 72 हजार रुपये से काम करवाया जायेगा। गांव क्योड़क के सरकारी स्कूलों के लिए 18 लाख 91 हजार रुपये से काम करवाया जायेगा। गांव कुतुबपुर में 23 लाख 10 हजार रुपये से काम करवाया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसी तरह गांव फ्रांस वाला में सरकारी स्कूल के लिए 49 लाख 71 हजार रुपये से काम करवाया जायेगा। गांव खुराना के सरकारी स्कूल के लिए 10 लाख 50 हजार रुपये से काम किया जाएगा। गांव सिरटा के सरकारी स्कूलो के लिए 38 लाख 22 हजार रुपये से काम करवाया जायेगा। गांव बाबा लदाना के सरकारी स्कूल में 35 लाख 22 हजार रुपये से काम किया जाएगा। गांव मानस के स्कूल की बाउंड्री वाल के लिए 14 लाख रुपये से काम करवाया जायेगा। गांव बुड्ढा खेड़ा के स्कूल के लिए 35 लाख 22 हजार रुपये से काम करवाया जायेगा। कैथल के सरकारी स्कूलों में 1 करोड़ 1 लाख 32 हजार रुपये से काम करवाया जायेगा। गांव नैना के सरकारी स्कूल के लिए 32 लाख 20 हजार रुपये से काम करवाया जायेगा। गांव सजुमा के सरकारी स्कूल के लिए 35 लाख 22 हजार रुपये से काम करवाया जायेगा। गांव सांघन के सरकारी स्कूल में 2 लाख 32 हजार रुपये से काम करवाया जायेगा। गांव धनोरी के 4 सरकारी स्कूलों के लिए 54 लाख 92 हजार रुपये से काम करवाया जायेगा। विधायक लीलाराम ने कहा कि हरियाणा सरकार सरकारी स्कूलों की ओर विशेष ध्यान दे रही है। सरकार ने इन स्कूलों के स्थिति को सुधारने के लिए और बच्चों को सरकारी स्कूलों से जोड़ने के लिए अधिक से अधिक बच्चे सरकारी स्कूलों में दाखिला ले उसके लिए हर स्कूल के लिए ग्रांट जारी की है। हलके के आधे से ज्यादा स्कूलों में ग्रांट आ चुकी है बचे हुए शेष स्कूलों में भी जल्दी ही सरकार द्वारा ग्रांट दी जाएगी। विधायक ने कहा कि कई स्कूलों में दो से लेकर के 10 कमरों तक की ग्रांट हरियाणा सरकार द्वारा दी गई है। कई स्कूलों में लड़कियों के लिए शौचालय नहीं थे , सरकार ने स्वच्छ शौचालय के लिए अधिक से अधिक ग्रांट स्कूलों को दी है। बहुत से स्कूलों में लैब बनाने के लिए ताकि बच्चों को हर प्रकार की सुविधा स्कूल में मिले बच्चे किसी भी चीज से वंचित न रहे उनकी सुविधा के लिए सरकार ने अधिक से अधिक लैब बनाने के लिए जहां भी जरूरत थी पैसा दिया है। विधायक ने कहा कि हरियाणा एक हरियाणवी एक की नीति के तहत मुख्यमंत्री मनोहर लाल पूरे हरियाणा में एक समान विकास करवा रहे हैं और आने वाले दिनों में हलके के सभी सरकारी स्कूलों में ग्रांट दिया जाएगा। विधायक लीलाराम ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि हर व्यक्ति को शिक्षा और स्वास्थ्य में कोई दिक्कत नहीं आए अगर शिक्षा और स्वास्थ्य सरकार की तरफ से अच्छी प्रकार से दी गई तो इससे समाज भी मजबूत होता है। विधायक लीलाराम ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक लोगों को सुविधा मिले और हर व्यक्ति तक सरकार की नीतियों का लाभ पहुंचे। विधायक ने कहा कि सरकार ने बहुत सी योजनाएं ऐसी बना दी है कि जिससे व्यक्ति घर बैठे लाभ उठा सकता है। इस मौके पर उनके साथ रामकुमार नैन, हरपाल शर्मा क्योडक, नरेश मित्तल, सत्तू कठवाड विकास कठवाड़, सुरजीत सिंह पूर्व सरपंच, जग्गा सैनी, लीलू सैनी, प्रदीप भट्ट, सतयवान माजरा, कुशलपाल सैन, राजिंद्र ठाकुर भी मौजूद रहे।
Leave a Reply