कैथल, 03 अगस्त ( ) अवैध शराब खुर्दो की धरपकड के लिए चलाई जा रही मुहीम तहत थाना शहर पुलिस द्वारा एक आरोपी को 69 बोतल देसी शराब सहित काबु कर लिया गया। थाना शहर पुलिस के एएसआई बलवान सिंह व एसपीओ कुलदीप की टीम द्वारा दोपहर के समय गश्त दौरान एक गुप्त सूचना मिलने उपरांत बाल्मिकी धर्मशाला प्रताप गेट कैथल के पास दबिश दी गई। वहां अवैध शराब खुर्दा चला रहे आरोपी अंबकेश्वर कालोनी कैथल निवासी साहिल को पुलिस द्वारा काबु कर लिया गया। जांच दौरान आरोपी के कब्जे से 120 पव्वे व 39 बोतल सहित कुल 69 बोतल देसी शराब बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना शहर में मामला दर्ज करके पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
Leave a Reply