कैथल 23 मार्च, पी.ओ./बेलजंपरो की धरपकड़ के लिए चलाई जा रही एक मुहिम तहत एसपी मकसूद अहमद के निर्देशानुसार पी.ओ./बेलजंपरों पर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है। पुलिस प्रवक्ता प्रदीप नैन ने बताया कि इसी कड़ी में पी.ओ. स्टाफ इंचार्ज उपनिरीक्षक ओमप्रकाश की अगुवाई में एसआई शील कुमार की टीम द्वारा लगभग 63 महीने से छीनाछपटी के एक मामले में उद्घोषित अपराधी पाई निवासी सिंदर उर्फ सिंदा को कड़ी मशक्कत के बाद राजस्थान के नागौर जिला के निम्बी जोधा कस्बा से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। प्रवक्ता ने बताया कि वर्ष 2016 में पाई गांव के पास आरोपी पर अपने साथी के साथ मिलकर एक व्यक्ति से 10 हजार रुपए छीनकर ले जाने का आरोप है। जिस बारे थाना पूंडरी में मामला दर्ज है। मामले में एक आरोपी पहले ही पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि सिंदर उपरोक्त पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए भूमिगत हो गया था। जिस पर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई तहत माननीय न्यायालय ने आरोपी सिंदर उपरोक्त को 22 दिंसबर 2017 को पी.ओ. करार दिया था। आरोपी सिंदर उपरोक्त को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जिससे पुलिस द्वारा पूछताछ जारी है।
Leave a Reply