सरकारी कॉलेजों में सहायक प्रोफ़ेसर के 60 प्रतिशत पद पड़े है खाली, फिर भी भर्ती नहीं कर रही सरकार -विक्की धारीवाल

November 30, 2023 83 0 0


कैथल, 30 नवंबर:- सरकारी कॉलेजों में सहायक प्रोफ़ेसर के 60 प्रतिशत पद पड़े है खाली, फिर भी बीजेपी – जेजेपी सरकार भर्ती नहीं कर रही। यह कहना है टीम दीपेंद्र के सदस्य विक्की धारीवाल का। उन्होंने कहा कि पिछले लगभग 4 सालों से भाजपा-जजपा सरकार ने शिक्षकों के पद खाली होने के बावजूद भी कॉलेजों में शिक्षकों की भर्ती नहीं निकाली है। और बहुत सारे NET/JRF/PHD क्वालिफाइड अभ्यार्थी भर्तियों की उम्मीद लगाए बैठे हैं, और दिन-रात तैयारी कर

रहे हैं। लेकिन इस सरकार की युवाओं को रोजगार देने की कोई मंशा नही लग रही है।विक्की धारीवाल ने कहा कि यह सरकार कौशल रोजगार निगम के जरिए प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। युवाओं को पक्का रोजगार न देकर इस निगम के जरिए भर्ती किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम से सहायक प्रोफेसर भर्ती करने का जो प्रोसेस सरकार ने विभाग में शुरु किया है, उसे भी तुरंत बंद किया जाए। साथ ही कॉलेजों में जल्द से जल्द सहायक प्रोफेसर की स्थाई भर्ती निकाली जाए औऱ सरकार इसे अगले सत्र यानि जुलाई-अगस्त से पहले ही पूरा करे।उन्होंने कहा कि प्रदेश की भर्तियों में भ्रष्टाचार का खूब बोलबाला है। अक्सर पेपर लीक, भर्ती में फर्जीवाड़े की खबरें सुनने को मिलती रहती है। पिछले 9 साल में इस सरकार के दौरान 30 से ज्यादा पेपर लीक हो चुके हैं। कैश फॉर जॉब घोटाले के अनगिनत मामले सामने आए हैं। एचपीएससी के कार्यालय में अधिकारी लाखों रुपए के साथ पकड़े गए और एचएसएससी के कार्यालय में नतीजों के साथ छेड़छाड़ करते कारिंदे पकड़े गए। लेकिन किसी भी मामले में जांच उच्च पदों पर विराजमान और सत्ताधारियों तक नहीं पहुंची।विक्की धारीवाल ने कहा कि इस सरकार ने भर्ती पेपरों से हरियाणा जीके के प्रश्नों को खत्म कर दिया। इतना ही नहीं एचपीएससी का चेयरमैन पद भी दूसरे राज्य के व्यक्ति को सौंप दिया गया। जाहिर है कि नीतिगत तौर पर बीजेपी-जेजेपी हरियाणवी विरोधी है। इसीलिए वह हरियाणा के युवाओं को रोजगार से वंचित करके उन्हें नशे और अपराध के दलदल में धकेल रही हैं। इस सरकार की नीतियों के चलते हरियाणवी युवा अपना प्रदेश व देश छोड़कर दूसरे देशों में पलायन कर रहे हैं। लेकिन सत्ता के घमंड में डूबी इस सरकार को युवाओं के भविष्य की बिल्कुल भी फिक्र नहीं है।


Categories: किसान, कैथल, देश / विदेश, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, शिक्षा, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!